advertisement
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने एक नए तरीके से महाराष्ट्र में रह रहे गैर-मराठियों का विरोध करने का ऐलान किया है. मनसे कार्यकर्ताओं ने इस बार गैर-मराठी ऑटो रिक्शा चालकों का विरोध करने का फैसला किया है.
मनसे के 10वें स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी समर्थकों को संबोधित करते हुए राज ठाकरे ने गैर-मराठी ऑटो-रिक्शावालों को धमकी दी.उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं ने यदि नए परमिट वाले ऑटोरिक्शा को सड़कों पर चलते देख लिया, तो वे उन्हें आग के हवाले कर देंगे.
ठाकरे ने दावा किया कि करीब 70 फीसदी नए परमिट गैर-मराठियों को दिए गए हैं और मांग की कि सिर्फ मराठियों को ही लाइसेंस दिए जाने चाहिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)