advertisement
राजस्थान (Rajasthan) के अलवर से एक बार फिर मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है. अलवर जिले में एक मुस्लिम युवक की पीट-पीटकर हत्या (Muslim Man Lynched) कर दी गई है. इसके अलावा उसके 2 साथी भी हमले में घायल हो गए हैं.
द हिंदू की रिपोर्ट के अनुसार, गुरूवार, 17 अगस्त को बानसूर तहसील के रामपुर इलाके में इन लोगों पर जंगल से लकड़ी काटने का शक था, जिसके चलते ग्रामीणों की भीड़ ने हमला कर दिया. हमला करने वालों में कथित तौर पर जंगल के अधिकारी भी शामिल थे.
मृतक की पहचान 27 साल के वसीम के रुप में हुई है. वसीम हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया था और कोटपुतली के सरकारी अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया. वो पिकअप जीप चला रहा था, जिसमें उसका चचेरा भाई, आसिफ और एक दोस्त, अजहरुद्दीन साथ यात्रा कर रहे थे.
वसीम के परिजनों का आरोप है कि तीन लोगों पर हमला करने वाली भीड़ में कथित तौर पर जंगल के अधिकारी भी शामिल थे. उन्होंने ग्रामीणों का साथ दिया और कथित तौर पर तीन युवकों की पिटाई की. भीड़ के हाथों में धारदार हथियार, लाठियां और लोहे की रॉड थी.
वसीम के पिता तैय्यब खान ने इस मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई. उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि उनके बेटे ने दिन में एक स्थानीय डीलर से लकड़ी खरीदी थी और रात में इसे लोड करने के लिए पिकअप जीप को रामपुर ले गया था.
शिकायत के मुताबिक, कुछ लोगों के बीच झगड़े की सूचना मिलने पर हरसोरा से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे, लेकिन जब तक पुलिस पहुंची तब तक हमलावर भाग चुके थे और और तीनों लोग सड़क पर पड़े थे. पुलिस ने वसीम की गंभीर हालत को देखते हुए उसे कोटपूतली अस्पताल पहुंचाया, जहां उसने दम तोड़ दिया.
नीमराना के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगराम मीना ने कहा है कि मामले की जांच जारी है और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.
हरसोरा थाने में FIR दर्ज होने के बाद पुलिस ने शुक्रवार, 18 अगस्त को चार वन अधिकारियों समेत 10 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. पुलिस ने वन अधिकारियों की जीप जब्त कर ली है और भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या), 147 (दंगा), 149 (गैरकानूनी सभा), 323 (चोट पहुंचाना) और 341 (गलत तरीके से रोकना) के तहत FIR दर्ज की है.
बता दें कि साल 2018 में राजस्थान के अलवर जिले में गौ तस्करी के शक में रकबर खान की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी.
इनपुट- द हिंदू
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)