advertisement
राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने 18 दिसंबर 2020 को अपनी सरकार के दो साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करके सरकार की उपलब्धियां गिनाई हैं, इसके साथ ही उन्होंने आगे भी राजस्थान में उनकी सरकार द्वारा सुशासन देने का वादा जनता से किया है. शुक्रवार को सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर एक खास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गहलोत ने कहा कि 2 साल में ही सरकार ने अपने 50 फीसदी वादे पूरे कर दिए हैं. अशोक गहलोत 10,805 करोड़ रुपये के 1374 योजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास करने वाले कार्यक्रम में बोल रहे थे.
अशोक गहलोत ने कहा कि सरकार ने 501 में से 251 वादे मतलब करीब आधे वादे पूरे कर दिए हैं. उन्होंने दावा किया कि सरकार ने 80 हजार से ज्यादा भर्तियां निकालकर लोगों को रोजगार दिया है. गहलोत ने ये भी दावा किया कि राज्य में कोरोना वायरस का भी बेहतर प्रबंधन किया गया.
इसके अलावा भी अशोक गहलोत ने ट्विटर पर सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर अपनी बात रखी है.
मुख्यमंत्री ने राजस्थान सरकार की खास योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी.
इसक लिए सरकार ने अलग-अलग अस्पतालों में एडवांस बैड और आईसीयू उपलब्ध कराने का जिक्र किया है. सामुदायिक केंद्र से लेकर जिला अस्पताल तक राज्य सरकार द्वारा दी गई विशेष सुविधाओं का जिक्र किया गया है.
मुख्यमंत्री ने आवास योजना का विस्तार में ब्योरा दिया है और अपने सरकार की आवास के क्षेत्र में उपलब्धियां गिनाई हैं. इसके अलावा पुलिस तंत्र पर किया गया काम, हाईवे और सड़क निर्माण का काम, बाकी इंफ्रास्ट्रक्चर के काम को भी गिनाया गया है.
कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई का जिक्र करते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कि सभी ने मिलकर कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ी और हमने इस ध्येय के साथ काम किया कि कोई भूखा न सोए. साथ ही उन्होंने हेल्थ वॉरियर्स को भी इस मौके पर धन्यवाद कहा.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ये भी कहा कि कोविड की चुनौती को हमने अवसर में बदला और जीवन और आजीविका बचाने का पूरा ध्यान रखा. हमने प्रदेश में लगातार मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित किया है
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)