Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अशोक गहलोत सरकार के 2 साल पूरे, 50% वादे पूरे करने का दावा

अशोक गहलोत सरकार के 2 साल पूरे, 50% वादे पूरे करने का दावा

गहलोत ने कहा कि 2 साल में ही सरकार ने अपने 50 फीसदी वादे पूरे कर दिए हैं.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
i
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
(फोटो: PTI) 

advertisement

राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने 18 दिसंबर 2020 को अपनी सरकार के दो साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करके सरकार की उपलब्धियां गिनाई हैं, इसके साथ ही उन्होंने आगे भी राजस्थान में उनकी सरकार द्वारा सुशासन देने का वादा जनता से किया है. शुक्रवार को सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर एक खास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गहलोत ने कहा कि 2 साल में ही सरकार ने अपने 50 फीसदी वादे पूरे कर दिए हैं. अशोक गहलोत 10,805 करोड़ रुपये के 1374 योजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास करने वाले कार्यक्रम में बोल रहे थे.

501 में से 251 वादे पूरे: गहलोत

अशोक गहलोत ने कहा कि सरकार ने 501 में से 251 वादे मतलब करीब आधे वादे पूरे कर दिए हैं. उन्होंने दावा किया कि सरकार ने 80 हजार से ज्यादा भर्तियां निकालकर लोगों को रोजगार दिया है. गहलोत ने ये भी दावा किया कि राज्य में कोरोना वायरस का भी बेहतर प्रबंधन किया गया.

इसके अलावा भी अशोक गहलोत ने ट्विटर पर सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर अपनी बात रखी है.

"कल 17 दिसंबर को हमारी सरकार को दो वर्ष पूर्ण हुए हैं और यह एक परम्परा बनी हुई है कि वर्षगांठ के अवसर पर कैसे सभी बैठकर सरकार का एक वर्ष का क्या लेखा-जोखा है उसे जनता के सामने रखें... उस परम्परा का निर्वहन करते हुए आज यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है. मैं मंत्रिमंडल के साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूँ आप सभी के सहयोग और मेहनत से,ऐसे माहौल में भी जब कोरोना आ गया, आचार संहिता लगातार लागू होती रही, तब भी आपने कमी नहीं रखी,तमाम अधिकारियों ने सभी ने मिलकर जो फैसले किये उसके कारण हम कहने की स्थिति में हैं कि 50%वादे पूरे हो गए"
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मुख्यमंत्री ने राजस्थान सरकार की खास योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी.

मरीजों के लिए बेड और ऑक्सीजन सप्लाई पर खास फोकस

इसक लिए सरकार ने अलग-अलग अस्पतालों में एडवांस बैड और आईसीयू उपलब्ध कराने का जिक्र किया है. सामुदायिक केंद्र से लेकर जिला अस्पताल तक राज्य सरकार द्वारा दी गई विशेष सुविधाओं का जिक्र किया गया है.

मुख्यमंत्री ने आवास योजना का विस्तार में ब्योरा दिया है और अपने सरकार की आवास के क्षेत्र में उपलब्धियां गिनाई हैं. इसके अलावा पुलिस तंत्र पर किया गया काम, हाईवे और सड़क निर्माण का काम, बाकी इंफ्रास्ट्रक्चर के काम को भी गिनाया गया है.

कोरोना वायरस रोकथाम के लिए सभी के सहयोग का किया शुक्रियाअदा

कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई का जिक्र करते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कि सभी ने मिलकर कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ी और हमने इस ध्येय के साथ काम किया कि कोई भूखा न सोए. साथ ही उन्होंने हेल्थ वॉरियर्स को भी इस मौके पर धन्यवाद कहा.

आप सभी के सहयोग से, प्रदेशवासियों के सहयोग से, राजनीतिक पार्टियों, धर्म गुरुओं, एक्टिविस्ट्स, सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से कोविड-19 महामारी का मुकाबला किया, लॉकडाउन के दौरान हर प्रदेशवासी ने भूमिका निभाई. 'कोई भूखा नहीं सोए' और 'राजस्थान सतर्क है' इस ध्येय के साथ हमने काम किया. हमारे हैल्थ वारियर्स ने बेमिसाल काम किया, सबने अपनी जान जोखिम में डालकर सेवा का काम किया है.
अशोक गहलोत, मुख्यमंत्री, राजस्थान.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ये भी कहा कि कोविड की चुनौती को हमने अवसर में बदला और जीवन और आजीविका बचाने का पूरा ध्यान रखा. हमने प्रदेश में लगातार मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित किया है

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT