advertisement
राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने बहुप्रतीक्षित कैबिनेट फेरबदल तय हो गया है. आज 15 विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे. इनमें से 11 कैबिनेट मंत्री बनेंगे और 4 विधायक राज्य मंत्री के रूप में शपथ लेंगे. इस फेरबदल की खास बात ये है कि सचिन पायलट के खेमे से पांच लोगों को नई कैबिनेट में शामिल किया जा रहा है.
प्रस्तावित कैबिनेट फेरबदल से पहले शनिवार शाम 7 बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आवास पर राजस्थान मंत्रिपरिषद की बैठक शुरू हुई, जिसके बाद यह फैसला लिया गया. दिल्ली में कांग्रेस नेता सचिन पायलट और वरिष्ठ नेताओं के बीच कई दौर की बैठकों के साथ कैबिनेट फेरबदल की बात सामने आई थी. सीएम गहलोत ने भी कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी सहित पार्टी नेताओं से भी मुलाकात की.
NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, सचिन पायलट के खेमे से हेमाराम चौधरी, विश्वेंद्र सिंह, रमेश मीणा, बृजेंद्र सिंह ओला और मुरारीलाल मीणा मंत्री बनाए गए हैं. हेमाराम चौधरी, विश्वेंद्र सिंह और रमेश मीणा मंत्री पद की शपथ लेंगे. वहीं, बृजेंद्र सिंह ओला और मुरारी लाल मीणा राज्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे.
गौरतलब है कि पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के खेमे ने अपने समर्थकों को सरकार में शामिल करने की मांग के साथ कई महीनों से फेरबदल की मांग उठा रखी थी.
पिछले साल राजस्थान के तत्कालीन उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने खुद के साथ 19 कांग्रेस विधायकों के विद्रोह का नेतृत्व किया था. पार्टी ने पायलट को डिप्टी सीएम और पंचायती राज मंत्री के पद से हटा दिया था. साथ ही उनके वफादार विश्वेंद्र सिंह को पर्यटन मंत्री और रमेश मीणा को खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री के पद से हटा दिया गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)