Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019भीलवाड़ा: 7 साल की उम्र में हुआ था बाल विवाह, 12 साल बाद कोर्ट ने दिलाई आजादी

भीलवाड़ा: 7 साल की उम्र में हुआ था बाल विवाह, 12 साल बाद कोर्ट ने दिलाई आजादी

पंचों की धमकी के आगे भी नहीं झुकी मानसी, गौने से कर दिया इंनकार

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>(फोटो: Quint)</p></div>
i
null

(फोटो: Quint)

advertisement

महज सात साल की अबोध उम्र में ब्याही भीलवाड़ा जिले की 19 वर्षीय बालिका वधु मानसी को आखिरकार 12 साल बाद बाल विवाह से मुक्ति मिल गई. 'बालिका वधु' मानसी ने एक एनजीओ की मदद से भीलवाड़ा के पारिवारिक न्यायालय में बाल विवाह निरस्त करने की गुहार लगाई थी. जिस पर पारिवारिक न्यायालय के न्यायाधीश हरिवल्लभ खत्री ने संवेदनशीलता दिखाते हुए ऐतिहासिक फैसला सुनाकर बाल विवाह निरस्त किया और कड़ा संदेश दिया.

मूल रूप से भीलवाड़ा जिले के पालडी निवासी उन्नीस वर्षीय मानसी का बाल विवाह महज सात साल का उम्र में वर्ष 2009 में बनेडा तहसील निवासी युवक के साथ हुआ था. मानसी ने करीब 12 साल तक बाल विवाह का दंश झेला.

इस दौरान जाति, पंचों व अन्य की ओर से लगातार गौना करवाने के लिए दबाव बनाया जाता रहा. कई धमकियां भी मिलती रही, लेकिन मानसी झुकी नहीं. उसने गूगल की मदद से बाल विवाह के खिलाफ मददगार की तलाश की और पूरे साहस से न्यायालय में मुकदमा दायर किया.

मानसी को सारथी ट्रस्ट की डॉ कृति भारती की बाल विवाह निरस्त मुहिम के बारे में जानकारी मिली. जिसके बाद मानसी ने उनसे सम्पर्क किया. डॉ कृति ने इसी साल मार्च माह में जोधपुर से भीलवाड़ा आकर पारिवारिक न्यायालय में मानसी के बाल विवाह निरस्त का मुकदमा दायर किया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बाल विवाह से मुक्ति

पारिवारिक न्यायालय भीलवाड़ा में मानसी के साथ डॉ कृति भारती ने पेश होकर न्यायालय को बाल विवाह संबंधी तथ्यों से अवगत करवा पैरवी की. जिसके बाद न्यायाधीश हरिवल्लभ खत्री ने बालिका वधु मानसी के 12 साल पहले महज सात साल की उम्र में हुए बाल विवाह को निरस्त करने का ऐतिहासिक फैसला सुनाया.

न्यायाधीश खत्री ने बाल विवाह के खिलाफ समाज को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि 'बाल विवाह के बंधन से मासूमों का वर्तमान और भविष्य दोनों खराब होता है.' वहीं सारथी ट्रस्ट की डॉ कृति भारती के बाल विवाह निरस्त की साहसिक मुहिम की सराहना की.

टीचर बनना चाहती है मानसी

अदालत के फैसले के बाद मानसी ने कहा कि 'मुझे ​अब बाल विवाह के वनवास से मुक्ति मिल चुुकी है, मैं बीए द्वितीय वर्ष में पढ रही हूं, अब आगे पढ़-लिखकर शिक्षिका बनना चाहती हूं.'

सारथी ट्रस्ट की मैनेजिंग ट्रस्टी और पुनर्वास मनोवैज्ञानिक डॉ.कृति भारती ने कहा, "न्यायाधीश हरिवल्लभ खत्री ने बाल विवाह के मुद्दे पर संवेदनशीलता दिखाकर बाल विवाह निरस्त कर दिया. हम अब मानसी के बेहतरीन पुनर्वास के लिए प्रयासरत हैं."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT