advertisement
राजस्थान (Rajasthan) के चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) के पास चुलिया वॉटर फॉल के पास एक युवक और युवती प्री-वेडिंग शूट करवाने आए थे. लेकिन शूटिंग के दौरान पानी में उफान आने के वजह से वो बीच में ही फंस गए.
इसकी सूचना जैसे ही पुलिस को मिली रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया.
चित्तौड़गढ़ के रावतभाटा क्षेत्र में प्री-वेडिंग शूट के लिए यह कपल कोटा से आया था. शूट के दौरान चुलिया फॉल में फोटोग्राफी करवाते हुए दोनों अपने दोस्त और बहन के साथ पानी के बीच में फंस गए.
जानकारी के अनुसार युवक-युवती पत्थरों पर बैठकर फोटो खिंचवा रहे थे. अचानक से पानी में उफान आने लगा तो फोटोग्राफर ने वापस चलने को कहा था, लेकिन चारों नहीं माने. पानी में फंसने के बाद जब फोटोग्राफर बाहर निकल रहा था तब उसका कैमरा पानी में गिर गया था. घुटनों तक पानी भरा होने और तेज उफान के कारण चारों फंस गए थे.
बांध का गेट खोलने से पानी में बहाव तेज हो गया था. थाना अधिकारी राजाराम गुर्जर ने बताया कि, "राणा प्रताप सागर बांध का गेट मंगलवार को सुबह खोला गया था. चुलिया फॉल में काफी पानी आने से बहाव तेज हो गया. पत्थरों के बीच चारों ओर गहराई तक पानी भरा हुआ था. इस दौरान कोटा से आए कपल प्री-वेडिंग शूट के लिए पहुंच गए. उनके साथ युवक का दोस्त और युवती की मौसी की लड़की भी थी."
फिलहाल चारों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)