advertisement
राजस्थान (Rajasthan) के जालोर के बाद एक बार फिर से ऊंची जाति वालों के मटकी से पानी पीने की वजह से एक दलित की पिटाई का मामला सामने आया है. पुलिस ने एससी, एसटी एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
मोहनगढ़ थानाधिकारी भवानी सिंह ने बताया कि इस शख्स ने मामला दर्ज करवाया है. रिपोर्ट में बताया कि मंगलवार रात 8 बजे खेत से बाइक पर पत्नी के साथ डिग्गा गांव आ रहा था. रास्ते में किराने की एक दुकान पर सामान लेने के लिए रुका था. चतराराम के मुताबिक, सामान लेने के बाद उसने दुकान के बाहर रखे मटके से पानी पी लिया, जिसे लेकर पास खड़े जितेंद्र सिंह, तने राव सिंह, विक्रम सिंह, देवी सिंह आदि ने जातिसूचक गालियां देते हुए उस पर हमला कर दिया.
उसे सरिये से पीटा गया. हालांकि मामले की जांच कर रही पुलिस के मुताबिक, अभी यह पता लगाया जा रहा है कि युवक की पिटाई केवल मटके से पानी पीने के लिए की गई या इसके पीछे पुरानी रंजिश जैसा कोई और कारण भी हो सकता है. युवक का मोहनगढ़ में इलाज चल रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)