मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019झाड़ू-पोछा, चक्की- राजस्थान शिक्षा विभाग का महिलाओं को फिटनेस मंत्र

झाड़ू-पोछा, चक्की- राजस्थान शिक्षा विभाग का महिलाओं को फिटनेस मंत्र

इससे पहले भी एक बार 9वीं क्लास की किताब में गधे को गृहिणी से बेहतर बताया गया था.

शौभिक पालित
भारत
Published:
राजस्थान के शिक्षा विभाग ने महिलाओं को स्वस्थ रहने के लिए घर में झाड़ू-पोछा करने और चक्की पीसने की सलाह दी है.
i
राजस्थान के शिक्षा विभाग ने महिलाओं को स्वस्थ रहने के लिए घर में झाड़ू-पोछा करने और चक्की पीसने की सलाह दी है.
(फोटो : रॉयटर्स)

advertisement

राजस्थान शिक्षा विभाग ने महिलाओं को फिट रहने के लिए ऐसी नसीहत दी है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. शिक्षा विभाग का कहना है कि अगर महिलाएं फिट रहना चाहती हैं और वो योगा नहीं कर पातीं तो उन्हें झाड़ू-पोंछा करना चाहिए और चक्की पीसना चाहिए. राज्य के शिक्षा विभाग की मासिक पत्रिका में ये सारी बातें कही गई हैं.

ऐसे समय में जब सरकार महिला सशक्तिकरण और शिक्षा को बढ़ावा देने पर जोर दे रही है, राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग की तरफ से लैंगिक भेदभाव पर आधारित इस सलाह की चारों तरफ कड़ी आलोचना हो रही है.

महिलाओं को फिट रहने के लिए ऐसी नसीहत सुनकर हर कोई हैरान है‘शिविरा’ पत्रिका, नवंबर 2017 अंक
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पत्रिका में स्वस्थ रहने के 'स्टीरियोटाइप' सलाह

राजस्थान सरकार की ‘शिविरा’ पत्रिका मुख्य रूप से स्कूल टीचर्स पर फोकस करती है. इस मैगजीन में शिक्षा और व्यक्तित्व विकास से जुड़ी बातें छपती हैं. इस बार भी नवंबर के एडिशन में ‘स्वस्थ रहने के सरल उपाय’ शीर्षक के साथ एक लेख छापा गया है. इस लेख के तहत फिट रहने के लिए करीब 14 सुझाव दिए गए हैं, जिसमें महिलाओं को इन तरीकों का पालन करके स्वस्थ रहने की सलाह दी गई है.

इस लेख में महिलाओं को फिट रहने की सलाह देते हुए कहा गया है -

स्वस्थ रहने के लिए सुबह-सुबह टहलना जरूरी है. टहलने के अलावा दौड़ना, साइकिल चलाना, घुड़सवारी, तैरना या कोई भी खेलकूद, व्यायाम के अच्छे उपाय हैं. स्त्रियां चक्की पीसना, बिलौना बिलोना, रस्सी कूदना, पानी भरना, झाड़ू पोंछा लगाना आदि घर के कामों में भी अच्छा व्यायाम कर सकती हैं. रोज थोड़े समय छोटे बच्चों के साथ खेलना, 10-15 मिनट खुलकर हंसना भी अच्छा व्यायाम होता है.  
‘शिविरा’ पत्रिका, नवंबर 2017 अंक
शिक्षा विभाग की तरफ से लैंगिक भेदभाव पर आधारित इस सलाह की चारों तरफ कड़ी आलोचना हो रही है. ‘शिविरा’ पत्रिका, नवंबर 2017 अंक

पहले भी हुई है किरकिरी

ऐसा पहली बार नहीं है जब राजस्थान सरकार की ऐसी किसी वजह से किरकिरी हुई है. इससे पहले 9वीं क्लास की हिंदी की किताब में एक गृहिणी की गधे से तुलना की गई थी. उसमें कहा गया था कि गधा एक गृहिणी की तरह होता है. उसे दिनभर मेहनत करनी पड़ती है, और कई बार भूखा-प्यासा भी रहना पड़ता है. किताब में गधे को गृहिणी से बेहतर भी बता दिया गया और लिखा गया कि गृहिणी तो शिकायत करती भी है, गधा कभी मालिक को धोखा नहीं देता.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT