Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Rajasthan को मिली Vande Bharat, क्या है ट्रेन की खासियत? देखें-तस्वीरें

Rajasthan को मिली Vande Bharat, क्या है ट्रेन की खासियत? देखें-तस्वीरें

राजस्थान की पहली और देश की 15वीं वंदे भारत ट्रेन है, 13 अप्रैल से आम लोगोंं के लिए चलेगी

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  राजस्थान के अजमेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई</p></div>
i

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के अजमेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई

( फोटो-twitter )

advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 12 अप्रैल को अजमेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई. इस मौके पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राजस्थान की धरती को आज पहली वंदे भारत ट्रेन मिल रही है. इस ट्रेन से जयपुर से दिल्ली आना जाना और भी आसान हो जाएगा. यह राजस्थान के पर्यटन में भी बहुत सहायक होगी. बता दें, यह राजस्थान की पहली वंदे भारत ट्रेन और देश की 15वीं वंदे भारत ट्रेन है.

इस ट्रेन को 13 अप्रैल, 2023 से आम लोगों के लिए  शुरू किया जाएगा और यह अजमेर और  दिल्ली कैंट के बीच चलेगी. यह ट्रेन जयपुर, अलवर और गुड़गांव में भी रुकेगी. इस ट्रेन के जरिए दिल्ली से जयपुर और अजमेर का सफर आसान हो जाएगा और  कम समय में ही यह दिल्ली से अजमेर पहुंचा देगी. 

( फोटो-twitter )

यह राजस्थान की पहली और देश की 15वीं वंदे भारत ट्रेन है

( फोटो-twitter )

वंदे भारत एक्सप्रेस अजमेर से दिल्ली कैंट की दूरी 5 घंटे 15 मिनट में तय करेगी. इस रूट की इस समय की सबसे तेज ट्रेन शताब्दी एक्सप्रेस है, जो दिल्ली कैंट से अजमेर के बीच का सफर 6 घंटे 15 मिनट में तय करती है, लेकिन अब वंदे भारत एक्सप्रेस एक घंटे पहले ही मंजिल तक पहुंचाएगी. 

( फोटो-PTI )

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

यह दुनिया की पहली सेमी हाई स्पीड पैसेंजर ट्रेन होगी. यह ट्रेन पुष्कर, अजमेर शरीफ दरगाह सहित राजस्थान के प्रमुख पर्यटन स्थलों की कनेक्टिविटी में सुधार करेगी.

( फोटो-PTI )

13 अप्रैल से इस ट्रेन में आम लोग सफर कर पाएंगे. अजमेर से जयपुर होते हुए दिल्ली कैंट तक जाने वाली यह ट्रेन हफ्ते  में 6 दिन चलेगी. अजमेर से दिल्ली 5 घंटे और जयपुर से दिल्ली के लिए 4 घंटे का समय लगेगा.

हर बुधवार को यह ट्रेन ट्रेन नहीं चलेगी, उस दिन ट्रेन का मेंटेनेंस का काम किया जाएगा.

( फोटो-PTI )

गाड़ी में 12 एसी चेयरकार, 2 एसी एग्जीक्यूटिव चेयरकार और 2 ड्राइविंग कार समेत कुल 16 डिब्बे होंगे. वंदे भारत में क्रू (लोको पायलट/गार्ड) और चेकिंग स्टाफ जयपुर का ही होगा.

( फोटो-PTI )

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT