advertisement
राजस्थान (Rajsthan) में बढ़ते कोरोना और नए वेरिएंट ओमिकॉन (Omicron) के खतरे को देखते हुए सरकार ने पाबंदियों का दायरा बढ़ा दिया है. शादी समेत किसी भी अन्य आयोजनों में अब 100 लोगों को ही अनुमति दी जाएगी, वहीं अंतिम संस्कार में बीस लोग ही मौजूद रह सकेंगे. हालांकि विवाह समारोह की संख्या से बैंड बाजे वालों की संख्या को अलग रखा जाएगा है.
राज्य सरकार के द्वारा रविवार की देर रात को नई गाइडलाइन जारी की गई. सरकार ने सख्ती दिखाते हुए कक्षा एक से आठवीं तक के स्कूलों को तीन से नौ जनवरी तक बंद कर दिए है. अन्य जगहों पर जिला कलेक्टर्स को अपने स्तर पर निर्णय के लिए कहा गया है.
सरकार की तरफ से धार्मिक स्थलों को बंद करने को लेकर फिलहाल कोई फैसला नहीं किया गया है.
बताया जा रहा है कि सरकार में इससे संबंधित फैसले को लेकर सहमति नहीं बन सकी है. धार्मिक स्थलों पर प्रसाद, फूल माला या अन्य कोई वस्तु चढ़ाने पर पाबंदी रहेगी. सरकार ने वैक्सीनेशन में तेजी लाने के लिए उच्च शिक्षण संस्थाओं के प्रमुखों के जरिए विद्यार्थियों पर दो डोज अनिवार्य रूप से लगवाने के लिए दबाव बनाने के निर्देश भी जारी किए है.
विदेशों से आने वाले यात्रियों का सरकार के स्तर पर अनिवार्य रूप से कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा. रिपोर्ट नेगेटिव आने तक संबंधित यात्री को 7 दिनों के लिए होम क्वारंटीन रहना होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)