advertisement
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राजस्थान सरकार ने भी स्टेट बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बड़ा फैसला लिया है. राजस्थान सरकार ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर के जरिए आयोजित होने वालीं 10वीं एवं 12वीं बोर्ड की बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. इसके अलावा सरकार ने 8वीं बोर्ड के छात्र-छात्राओं को नवीं, कक्षा 9 के छात्र-छात्राओं को दसवीं और 11वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को 12वीं कक्षा में प्रमोट करने का भी फैसला किया है.
बता दें कि केंद्र सरकार ने भी सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर फैसला लिया है. केंद्र सरकार ने बताया कि 10वीं की बोर्ड परीक्षा को रद्द कर दिया गया है, वहीं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को फिलहाल के लिए टाल दिया गया है. बोर्ड 1 जून को स्थिति की समीक्षा करेगा, जिसके बाद अगली तारीखों पर विचार होगा.
देशभर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से एक ही दिन में डेढ़ लाख से भी ज्यादा कोरोना केस सामने आ रहे हैं. हालात बिगड़ते देख राज्यों ने अब पाबंदियां लगाना भी शुरू कर दिया है. ज्यादातर राज्यों में स्कूल-कॉलेज एक बार फिर बंद कर दिए गए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)