advertisement
राजस्थान (Rajasthan) के राज्यपाल कलराज मिश्र (Kalraj Mishr) का ट्विटर (Twitter) हैंडल रविवार, 23 जनवरी को सुबह हैक कर लिया गया था. जिसे रिस्टोर करने की कोशिशें देर रात तक जारी रहीं. जानकारी के मुताबिक राज्यपाल का अकाउंट अभी तक रिस्टोर नहीं किया जा सका है.
रविवार सुबह 11.28 बजे राज्यपाल के ट्विटर हैंडल से अरबी भाषा में ट्वीट किया गया था. इसके बाद राजभवन के अधिकारी हरकत में आए. लेकिन अकाउंट हैक करने वाले इंटरनेशनल हैकर होने और सारा कंट्रोल ट्विटर के पास होने के कारण प्रदेश की साइबर पुलिस असाहय नजर आ रही है. हैंडल रिकवर करने के लिए ट्विटर इंडिया को लिखा गया है, लेकिन रविवार रात तक अकाउंट रिकवर नहीं हो सका था.
अन्तरराष्ट्रीय स्तर से हैक किए गए राज्यपाल के ट्विटर हैंडिल पर हैकर ने इमोटिकॉन भी पोस्ट किया गया है. साथ ही अरबी में कुछ लिखा भी. अरबी में किए गए ट्वीट का मतलब ‘गुड मार्निंग, आपके चाचा स्पूकी और हायब्रिड आपको दुआ देते हैं’
इसके साथ ही नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स का आधिकारिक ट्विटर हैंडल शनिवार देर रात हैक कर लिया गया था. डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स के एक सीनियर ऑफिसर ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि टेक्निकल एक्सपर्ट मामले की जांच कर रहे हैं और जल्द ही हैंडल को बहाल कर दिया जाएगा.
साइबर एक्सपर्ट्स की टीम राज्यपाल के अकाउंट के सिक्योरिटी फीचर्स को भी चेक कर रही है कि कैसे अकाउंट हैक हो गया? साइबर एक्सपर्ट्स राज्यपाल के ट्विटर अकाउंट को हैकर से वापस रिकवर करने की कोशिश में जुटे हैं. साथ ही अकाउंट किसने हैक किया और कहां से हैक हुआ, इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है.
इससे पहले 12 दिसंबर 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विटर अकाउंट को भी हैक कर लिया गया था. मामला ट्विटर तक पहुंचने पर अकाउंट को तुरंत सुरक्षित किया गया. हैकर्स ने पीएम मोदी के ट्विटर अकाउंट को निशाना बनाते हुए तीन मिनट के अंदर दो ट्वीट किए थे. यह ट्वीट देर रात करीब 2.11 बजे से 2.15 के बीच हुए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)