Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राजस्थान: दलित युवती से दुष्कर्म के 3 आरोपी अरेस्ट, पुलिस ने ABVP से बताया संबंध

राजस्थान: दलित युवती से दुष्कर्म के 3 आरोपी अरेस्ट, पुलिस ने ABVP से बताया संबंध

DCP ने कहा- आरोपियों ने लड़की के दोस्त को बंधकर बनाकर गैंगरेप किया और सुबह के वक्त भाग गए.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>राजस्थान:जोधपुर यूनिवर्सिटी कैंपस में दलित युवती के साथ गैंगरेप,3 युवक गिरफ्तार </p></div>
i

राजस्थान:जोधपुर यूनिवर्सिटी कैंपस में दलित युवती के साथ गैंगरेप,3 युवक गिरफ्तार

(फोटो- ट्विटर/@srinivasiyc)

advertisement

राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर में स्थित जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी (JNVU) कैंपस में एक नाबालिग दलित युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. पुलिस ने जानकारी दी है कि यह केस रविवार का है. रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में यूनिवर्सिटी के एक छात्र सहित तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है.

क्या है पूरा मामला?

पुलिस उपायुक्त जोधपुर ईस्ट, अमृता दूहन ने बताया कि 17-18 साल की एक नाबालिग युवती अपने एक युवक दोस्त के साथ अजमेर से जोधपुर आई थी. वो शनिवार रात करीब 10:30 बजे बस स्टैंड के पास उतरे. इसके बाद, वे आवास की तलाश में स्थानीय कृष्णा गेस्ट हाउस गए, लेकिन उनके पास पहचान पत्र नहीं थे और गेस्ट हाउस के संचालक ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया.

DCP ने बताया कि युवक और युवती गेस्ट हाउस से चले गए और बाद में तीन युवक से मिले, जिन्होंने उनसे दोस्ती की और उन्हें खाना और कोल्ड ड्रिंक दी.

DCP के मुताबिक रविवार तड़के आरोपी उन्हें JNVU के पुराने कैंपस ले गए. उन्होंने लड़के को बंधक बना लिया और लड़की के साथ गैंगरेप किया. सुबह करीब 5 बजे, जब लोग टहलने के लिए इलाके में पहुंचे, तो वे लोग भाग गए.

आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया गया और उन सबकी पहचान कर ली गई है. समंदर सिंह भाटी, जो बाड़मेर का रहने वाला है और JNVU के मुताबिक उसने यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए आवेदन किया था, लेकिन अब खारिज कर दिया गया है.

ओसियां का धर्मपाल सिंह, यूनिवर्सिटी में एमए का स्टूडेंट है, जिसे अब निकाल दिया गया है. इसके अलावा भट्टम सिंह, जो बाड़मेर से है और मौजूदा वक्त में अजमेर से बी.एड कर रहा है. सभी की उम्र 20-22 साल है.

पुलिस का बयान और ABVP का इनकार

पुलिस ने कहा कि तीन लोग एक अन्य व्यक्ति की सहायता के लिए जोधपुर में थे, जो कथित तौर पर एबीवीपी के टिकट पर JNVU में छात्र संघ चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा था. इसके बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने आरोपियों के साथ किसी भी तरह के संबंध से इनकार किया.

कांग्रेस का BJP और ABVP पर निशाना

गैंगरेप के इस मामले पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए कहा कि हमारी बेटियां सुरक्षा और सम्मान की हकदार हैं. दुष्कर्म की घटनाएं सभ्य समाज के लिए कलंक हैं. ऐसे जघन्य कृत्य की जितनी निंदा की जाए कम है, लेकिन बीजेपी नेता ऐसी घटनाओं की निंदा करने के बजाय हमेशा राजनीतिक लाभ के लिए सरकार पर झूठे आरोप लगाने लगते हैं. राजस्थान के जोधपुर और मध्य प्रदेश के दतिया में रेप की घटनाओं में बीजेपी और उनके संगठन से जुड़े लोगों के शामिल होने की खबरें आ रही हैं. ऐसी घटनाओं से बीजेपी का चरित्र और चेहरा उजागर हो गया है. दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि जोधपुर में नाबालिग बच्ची से रेप के मामले में ABVP कार्यकर्ताओं को राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या महिला बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी बता सकती हैं ये कौन लोग है? ये किसके संस्कार हैं?

ABVP ने क्या कहा?

ABVP के राष्ट्रीय सचिव हुशियार सिंह मीना ने एक बयान में आरोपियों के साथ किसी भी तरह के संबंध को खारिज कर दिया और कहा कि यह राजस्थान का चुनावी साल है और इसके नतीजे में गहलोत सरकार विभिन्न राज्य मशीनरी को नियोजित करके अपनी अक्षमता को छिपाने की कोशिश कर रही है.

पुलिस सहित कुछ मीडिया समूहों में कांग्रेस के कुछ साथी जोधपुर सामूहिक बलात्कार कांड को रोकने में सरकार की विफलताओं से ध्यान भटकाकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की प्रतिष्ठा को धूमिल करने का भी प्रयास कर रहे हैं. यह स्पष्ट करना जरूरी है कि उक्त घटना के आरोपियों का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से कोई संबंध नहीं है और हम दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग करते हैं.

हाल ही में राजस्थान के करौली जिले में एक 19 वर्षीय दलित महिला की हत्या की वजह से भी राजनीतिक टकराव हुआ था, जिसमें बीजेपी, कांग्रेस, बीएसपी और आम आदमी पार्टी के सदस्यों ने उस अस्पताल में भीड़ लगा दी थी, जहां पीड़िता का शव रखा गया था.

डीसीपी दूहन के मुताबिक, रविवार को हुए गैंगरेप की पीड़िता की हालत अभी नॉर्मल है.

पुलिस ने गेस्ट हाउस के संचालक को भी गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी पहचान सुरेश जाट के रूप में हुई है. आरोप है कि उसने कथित तौर पर बाहर से आए युवक और युवती के साथ गलत व्यवहार किया था.
DCP

DCP ने आगे बताया कि तीनों आरोपी व्यक्तियों ने आगामी छात्र संघ चुनावों के लिए प्रचार कार्य करने के लिए किराए पर एक कमरा लिया था. प्रारंभिक पूछताछ में, हमें पता चला है कि जिन उम्मीदवारों की आरोपी मदद कर रहे थे, उनमें से एक ABVP से टिकट पाने की कोशिश कर रहा है.

पहली नजर में ऐसा लगता है कि नाबालिग युवक और युवती रिलेशनशिप में थे क्योंकि उन्हें घर पर कुछ विरोध का सामना करना पड़ रहा था. वे अहमदाबाद की ओर जा रहे थे.

DCP ने Indian Express से बातचीत में कहा कि रेप के आरोप के अलावा, तीनों आरोपियों पर यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम और SC/ST (अत्याचार निवारण) अधिनियम की धाराओं के तहत मामला केस किया गया है. गेस्ट हाउस के संचालक पर भी लड़की के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में POCSO अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT