advertisement
राजस्थान के किशनगढ़ में एक अजीब हादसा हुआ है. किशनगढ़ के जीवीके टोल बूथ पर खड़ी एक गाड़ी के ड्राइवर ने गलती से एक्सीलेटर दबा दिया, जिसकी वजह से गाड़ी ने अचानक स्पीड पकड़ ली. इसके बाद गाड़ी के सामने खड़े कई लोग उसकी चपेट में आ गए. इस हादसे में 10 लोग घायल हो गए हैं.
पुलिस ने बताया कि घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस पूरे घटना का एक वीडियो भी सामने आया है.
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक सफेद रंग की एसयूवी कार टोल प्लाजा पर खड़ी है और उसके चारों ओर कई लोग खड़े हैं. अचानक कार तेजी से पीछे की ओर जाती है, जिससे पीछे खड़े लोगों को धक्का लगता है और लोग जमीन पर गिर जाते हैं. लेकिन इससे पहले कि गाड़ी के आगे खड़े लोग कुछ कर पाते, एसयूवी तेजी से आगे की ओर बढ़ती है और कई लोगों को रौंदते हुए वीडियो के फ्रेम से गायब हो जाती है.
बताया जा रहा है कि गाड़ी से उतरकर धक्का लगाने वाले चार लोग और साथ ही टोल बूथ के 6 स्टाफ इस हादसे में घायल हुए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल भेजा गया था लेकिन घायलों की हालत को देखते हुए उन्हें अजमेर के जेएलएन अस्पताल रेफर कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. आईपीसी सेक्शन 279 (रैश ड्राइविंग) और 337 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)