Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019टोल बूथ पर अचानक गाड़ी का एक्सीलेटर दबा, कई लोग चपेट में | Video

टोल बूथ पर अचानक गाड़ी का एक्सीलेटर दबा, कई लोग चपेट में | Video

इस हादसे में 10 लोग घायल हो गए हैं.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
राजस्थान के किशनगढ़ टोल बूथ की घटना
i
राजस्थान के किशनगढ़ टोल बूथ की घटना
(फोटो: ANI)

advertisement

राजस्थान के किशनगढ़ में एक अजीब हादसा हुआ है. किशनगढ़ के जीवीके टोल बूथ पर खड़ी एक गाड़ी के ड्राइवर ने गलती से एक्सीलेटर दबा दिया, जिसकी वजह से गाड़ी ने अचानक स्पीड पकड़ ली. इसके बाद गाड़ी के सामने खड़े कई लोग उसकी चपेट में आ गए. इस हादसे में 10 लोग घायल हो गए हैं.

पुलिस ने बताया कि घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस पूरे घटना का एक वीडियो भी सामने आया है.

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक सफेद रंग की एसयूवी कार टोल प्लाजा पर खड़ी है और उसके चारों ओर कई लोग खड़े हैं. अचानक कार तेजी से पीछे की ओर जाती है, जिससे पीछे खड़े लोगों को धक्का लगता है और लोग जमीन पर गिर जाते हैं. लेकिन इससे पहले कि गाड़ी के आगे खड़े लोग कुछ कर पाते, एसयूवी तेजी से आगे की ओर बढ़ती है और कई लोगों को रौंदते हुए वीडियो के फ्रेम से गायब हो जाती है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना शाम 6 बजे की है. जब किशनगढ़ के जीवीके टोल बूथ प्लाजा पर जयपुर से अजमेर की ओर जा रही अचानक एक कार खराब हो गई. इसके बाद टोल बूथ पर जाम लग गया. गाड़ी में से कुछ लोग उसे धक्का लगाने उतरे, साथ ही टोल बूथ के कर्मचारी भी उनकी मदद करने आये. लेकिन कार को धक्का देते वक्त अचानक स्टार्ट होने और ड्राइवर का पांव एक्सीलेटर पर पड़ गया, जिस वजह से कार ने रफ्तार पकड़ ली.

IPC सेक्शन 279 (रैश ड्राइविंग) और 337 के तहत मामला दर्ज

बताया जा रहा है कि गाड़ी से उतरकर धक्का लगाने वाले चार लोग और साथ ही टोल बूथ के 6 स्टाफ इस हादसे में घायल हुए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल भेजा गया था लेकिन घायलों की हालत को देखते हुए उन्हें अजमेर के जेएलएन अस्पताल रेफर कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. आईपीसी सेक्शन 279 (रैश ड्राइविंग) और 337 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT