advertisement
राजस्थान सबोर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रियल सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) ने लोअर डिविजन क्लर्क और जूनियर असिस्टेंट भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं.
भर्ती परीक्षा 12 अगस्त को दो पारियों में होगी. पहली पारी सुबह 8 बजे से 11 बजे तक होगी, जबकि दूसरी दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. जिन उम्मीदवारों ने भर्ती के लिए आवेदन किया है वो अपना एडमिट कार्ड RSMSSB की ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.
स्टेप 1 - सबसे पहले RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2 - LDC Admit Card के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3- मांगी गई यूजर आईडी, पासवर्ड संबंधी डिटेल डालें.
स्टेप 4- सबमिट करते ही आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा. इसे डाउनलोड करें और प्रिंट आउट ले लें.
बता दें कि अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड पोस्ट के जरिए नहीं भेजे जाएंगे. सभी अभ्यर्थियों को वेबसाइट से ही एडमिट कार्ड डाउनलोड कर प्रिंटआउट लेना होगा. सभी अभ्यर्थियों को यही एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र पर लेकर पहुंचना होगा.
लोअर डिविजन क्लर्क के लिए आवेदन की प्रक्रिया 7 जून 2018 को बंद कर दी गई थी. इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 16 अप्रैल 2018 को जारी किया गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)