Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राजस्थान: गहलोत सरकार में मंत्री गोविंदराम मेघवाल को मिली जान से मारने धमकी

राजस्थान: गहलोत सरकार में मंत्री गोविंदराम मेघवाल को मिली जान से मारने धमकी

धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस गैंग के संगठन स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन ऑफ पंजाब यूनिवर्सिटी का मेंबर बताया

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>राजस्थान: गहलोत सरकार में मंत्री&nbsp;गोविंदराम मेघवाल को मिली हत्या की धमकी,मांगे ₹70 लाख</p></div>
i

राजस्थान: गहलोत सरकार में मंत्री गोविंदराम मेघवाल को मिली हत्या की धमकी,मांगे ₹70 लाख

(फोटो- गोविंदराम मेघवाल/ट्विटर)

advertisement

राजस्थान सरकार में राहत मंत्री गोविंदराम मेघवाल (Govind ram Meghwal) को व्हाट्सएप कॉल कर जान से मारने की धमकी देने और 70 लाख रुपए की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है. धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस गैंग के संगठन स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन ऑफ पंजाब यूनिवर्सिटी का मेंबर बताया  है.

धमकी मिलने के बाद मेघवाल के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं इस मामले की पुष्टि करते हुए मंत्री मेघवाल ने कहा वह किसी धमकी से डरने वाले नहीं हैं, उन्हें इस तरह का कॉल आया था जिसकी जानकारी पुलिस के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात कर उनको भी दे दी गई है.

बीकानेर पुलिस रेंज के आईजी ओम प्रकाश पासवान ने बताया कि धमकी देने वाली की पहचान कर ली गयी है. आरोपी की पहचान सुनील बिश्नोई के नाम से हुई हैं और वह फिलहाल मलेशिया में रहकर पढ़ाई कर रहा है.

धमकी के साथ वॉट्सऐप पर मंत्री को उनकी बेटी-बेटे के फोटो भेजे गए

धमकी देने वाले ने फिरौती के रुपए नहीं देने पर उनके प्रधान बेटे सहित पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है. ये कॉल मलेशिया के आईएसडी कोड से आया है. इसकी पड़ताल में पुलिस की साइबर टीम जांच कर रही है.

धमकी के साथ वॉट्सऐप पर भी मेघवाल को उनके बेटी और बेटे के फोटो भेजे गए हैं. इसमें उनके साथ सुरक्षा नहीं होने का दावा करते हुए धमकी दी है, साथ ही फिरौती की मांग की गई. उसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी इसकी जानकारी दी.

धमकी का कॉल  तब आया  जबकि गोविंदराम मेघवाल राज्यसभा चुनाव के लिये कांग्रेस विधायकों की उदयपुर में चल रही बाड़ेबंदी में थे. मेघवाल अब वहां से बीकानेर के लिए रवाना हो गए.

पुलिस ने क्या कहा?

बीकानेर एसपी योगेश यादव ने बताया कि मंगलवार शाम राहत मंत्री गोविंद राम मेघवाल के पास इस कॉल आया था. इसमें 70 लाख रुपए नहीं देने पर परिवार को मारने की धमकी दी गई.

एसपी योगेश यादव ने कहा कि इसके बाद से पुलिस की साइबर टीम सक्रिय है.  मेघवाल से वॉट्सऐप पर चैट भी की है, जिसमें परिवार के सदस्यों के फोटो भेजते हुए बताया गया है कि सुरक्षाकर्मी उनके साथ रहते हैं परिवार के साथ नहीं. इसी चैट को जांच का आधार बनाकर पुलिस की साइबर टीम काम कर रही है.

मेघवाल का पूरा परिवार राजनीति में है. उनके पुत्र पूगल पंचायत समिति में प्रधान हैं, जबकि बेटी सरिता मेघवाल और पत्नी आशा देवी भी जिला परिषद् सदस्य हैं.

बीकानेर पुलिस रेंज आईजी ओम प्रकाश पासवान ने बताया कि धमकी देने वाली की पहचान कर ली गयी है. आरोपी की पहचान सुनील बिश्नोई के नाम से हुई हैं और वह फिलहाल मलेशिया में रहकर पढ़ाई कर रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT