Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News18 के टीवी एंकर Aman Chopra को गिरफ्तार करने फिर पहुंची राजस्थान पुलिस

News18 के टीवी एंकर Aman Chopra को गिरफ्तार करने फिर पहुंची राजस्थान पुलिस

Aman Chopra को दूसरी बार गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम पहुंची

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>News18 के टीवी एंकर Aman Chopra को गिरफ्तार करने फिर पहुंची राजस्थान पुलिस</p></div>
i

News18 के टीवी एंकर Aman Chopra को गिरफ्तार करने फिर पहुंची राजस्थान पुलिस

(फोटो - ट्विटर/अमन चोपड़ा)  

advertisement

न्यूज 18 (News18) के एंकर अमन चोपड़ा (Aman Chopra) पर एफआईआर (FIR) के बाद राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) का शिकंजा कसता चला जा रहा है. जानकारी के मुताबिक राजस्थान पुलिस की एक टीम टीवी पत्रकार अमन चोपड़ा को विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने और धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में गिरफ्तार करने के लिए उत्तर प्रदेश के नोएडा में है.

घर पर नहीं मिले अमन चोपड़ा - राजस्थान पुलिस  

डूंगरपुर कोतवाली पुलिस स्टेशन के अनुसार, अमन चोपड़ा के खिलाफ एक व्यक्ति द्वारा एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि पत्रकार ने यह दिखाकर झूठा और काल्पनिक विवरण दिया था कि राजस्थान सरकार ने दिल्ली के जहांगीरपुरी में विध्वंस अभियान के बाद अलवर जिले के राजगढ़ में एक मंदिर को तोड़ा.

अमन चोपड़ा के खिलाफ बूंदी, अलवर और डूंगरपुर जिलों सहित देशद्रोह, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने, दो समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने और आईटी अधिनियम के तहत 23 अप्रैल को विभिन्न धाराओं के तहत तीन एफआईआर दर्ज की गई हैं.

पुलिस ने कहा कि अमन चोपड़ा को राजस्थान उच्च न्यायालय ने बूंदी और अलवर जिलों में उनके खिलाफ दर्ज दो एफआईआर में उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी, लेकिन डूंगरपुर जिले में एक स्थानीय अदालत के आदेश के बाद उन्हें गिरफ्तारी वारंट का सामना करना पड़ रहा है.

डूंगरपुर के एसपी सुधीर जोशी ने पीटीआई को बताया, "हमारी टीम नोएडा में डेरा डाले हुए है और अमन चोपड़ा का पता लगाने के लिए सभी संभावित स्थानों की तलाश कर रही है. कल भी हमारी टीम चोपड़ा के घर गई थी, लेकिन वह वहां नहीं मिला और उनके आवास पर ताला लगा हुआ था."

उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय के आदेश में डूंगरपुर में दर्ज एफआईआर का उल्लेख नहीं है और बूंदी और अलवर जिलों में दर्ज एफआईआर में उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी गई है.

मामले में नोएडा पुलिस से सहयोग के बारे में पूछे जाने पर, एसपी सुधीर जोशी ने कहा, "हमारी टीम को रोक दिया गया और गिरफ्तारी वारंट पर सीधे कार्रवाई करने से पहले एक स्थानीय पुलिस स्टेशन आने के लिए कहा गया. हम यह नहीं कह सकते कि यह पूर्ण सहयोग है." उन्होंने कहा कि नोएडा पुलिस को मामले के विवरण के बारे में पहले ही सूचित कर दिया गया था और यह दूसरी बार था जब पुलिस टीम अमन चोपड़ा की गिरफ्तारी के लिए गई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT