Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राजस्थान: जमीन विवाद में पुजारी को जिंदा जलाया, BJP नेताओं के सवाल

राजस्थान: जमीन विवाद में पुजारी को जिंदा जलाया, BJP नेताओं के सवाल

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

क्विंट हिंदी
भारत
Published:


(फोटो: iStockphoto)
i
null
(फोटो: iStockphoto)

advertisement

राजस्थान के करौली जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां कुछ लोगों ने भूमि विवाद को लेकर एक पुजारी को जिंदा जला दिया. बताया गया है कि इन लोगों ने पुजारी पर पेट्रोल डालकर उसे जिंदा जलाने की कोशिश की, जिसमें पुजारी बुरी तरह से झुलस गए, अस्पताल में भर्ती कराने के कुछ ही देर बाद पुजारी ने दम तोड़ दिया. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने इस मामले को लेकर राजस्थान सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि प्रदेश में इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं.

पुजारी की जमीन पर करना चाहते थे कब्जा

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक पुजारी के पास करीब 13 बीघा जमीन थी, जिसे मंदिर ट्रस्ट ने उन्हें दिया था. बताया गया है कि जब पुजारी ने अपनी जमीन पर घर बनाने की कोशिश की तो कुछ लोगों ने इसका विरोध किया और इस जमीन को अपना बताया. मामला बढ़ते देख पुजारी ने गांव की पंचायत में शामिल बुजुर्गों को इसकी शिकायत की, जिन्होंने पुजारी के हक में फैसला सुनाया और कहा कि जमीन पुजारी की ही है.

लेकिन इस फैसले के बाद भी मीणा समुदाय के कुछ दबंग लोगों ने उस जमीन पर कुछ निर्माण कार्य शुरू कर दिया. जिसके बाद विवाद बढ़ गया. पुजारी ने इस जमीन बाजरा लगाया था, जिस पर इन लोगों ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी. पुजारी ने मरने से पहले बताया कि इन्हीं लोगों ने उन पर भी पेट्रोल डालकर आग लगाई.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बीजेपी नेताओं का राहुल गांधी पर हमला

इस पूरे मामले को लेकर अब विपक्षी दल बीजेपी गहलोत सरकार पर हमलावर है. कुछ दिनों पहले हुई रेप की घटनाओं के बाद अब ये मामाल सामने आया है. इसे लेकर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि,

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पॉलिटिकल टूरिज्म के अलावा राजस्थान में हो रही घटनाओं पर भी संज्ञान लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि करौली में एक पुजारी की कुछ गुंडों ने जमीन हथियाने को लेकर हत्या कर दी, प्रदेश में पिछले दिनों कई जगहों से रेप की घटनाएं सामने आई हैं. जावडेकर ने कहा कि राहुल गांधी को राजस्थान के मुख्यमंत्री को कहना चाहिए कि वो इस्तीफा दें.

जावडेकर के बीजेपी नेता राज्यवर्धन सिंह राठौर ने भी इस मामले को लेकर राजस्थआन सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आज राजस्थान में कोई भी सुरक्षित नहीं है. फिर चाहे वो बच्चे हों, महिलाएं हों और अब पुजारी भी. राजस्थान का नाम खराब हो रहा है. एनसीआरबी के आंकड़ों की मानें तो भी राजस्थान महिला अपराध के मामले में राजस्थान का पहला नंबर आता है. मैं राहुल गांधी से कहना चाहता हूं, जो बीजेपी शासित राज्यों में पॉलिटिकल टूरिज्म में व्यस्त हैं, वो राजस्थान की तरफ भी ध्यान दें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT