Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Rajasthan: वरिष्ठ शिक्षक भर्ती परीक्षा का एक पेपर लीक होने के चलते रद्द

Rajasthan: वरिष्ठ शिक्षक भर्ती परीक्षा का एक पेपर लीक होने के चलते रद्द

CM Gehlot ने Second Grade Teacher Entrance Test का एक पेपर लीक होने पर कहा-कड़ी कार्रवाई होगी,बाकी पेपर तय समयानुसार

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Rajasthan में वरिष्ठ शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक</p></div>
i

Rajasthan में वरिष्ठ शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक

null

advertisement

Rajasthan Second Grade Teacher Recruitment Exam Paper Leak: राजस्थान में प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक होने की घटनाएं थम नहीं रही है. अब राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से करवाई जा रही वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा के ग्रुप सी का सामान्य ज्ञान का प्रश्न पत्र लीक हो गया है. इसके बाद परीक्षा शुरू होने से पहले आयोग के चेयरमैन संजय कुमार श्रोत्रिय ने प्रश्न पत्र को निरस्त करने की घोषणा भी कर दी है. पेपर शनिवार सुबह 9:00 बजे से शुरू होना था.

आयोग के चेयरमैन संजय कुमार श्रोत्रिय ने बताया कि उदयपुर में बस में सवार परीक्षा के अभ्यर्थियों के पास सामान्य ज्ञान का प्रश्न पत्र होने की जानकारी मिली थी. बस को रूकवाकर एसओजी ने जांच की तो बस में प्रश्नपत्र मिले. श्रोत्रिय ने बताया कि गड़बड़ी गड़बड़ी की आशंका के चलते सामान्य ज्ञान के प्रश्न पत्र को फिलहाल निरस्त करवा दिया गया है. किन कारणों से यह चूक हुई, इसकी जांच भी चल रही है. उन्होंने बताया कि दूसरी पारी का पेपर यथावत होगा. पहली पारी के इस पेपर को भी जल्दी दुबारा करवाया जाएगा.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जारी किया बयान

पहला पेपर रद्द होने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, "बाकी परीक्षाएं यथावत जारी रहेंगी. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. परीक्षाओं में पारदर्शिता के लिए सरकार ने कड़े कानून बनाए हैं. पूरे देश में पेपर लीक करने वाले गैंग पनप गए हैं, राजस्थान में सख्त कार्रवाई कर दोषियों को जेल में डाला जाएगा. मैं परीक्षारथियों की दिक्कतों को महसूस करता हूं, लेकिन अनुचित तरीकों को अपनाकर पास होने वालों के मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया जा सकता.

रात में ही मिल गई थी जानकारी

उदयपुर एसपी विकास शर्मा ने बताया किस पेपर लीक को लेकर जानकारी रात में मिल गई थी. पुलिस ने सवेरे उदयपुर के पास एक बस को को पकड़ा जिसमें 44 अभ्यर्थी पेपर सॉल्व करते हुए पाए गए. सभी को हिरासत में ले लिया गया है.

परीक्षा के निरस्त होने के चलते परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे अभ्यर्थियों को बाहर ही रोक दिया गया. शनिवार सुबह 9 से 11 तक यह परीक्षा होनी थी. ये परीक्षा प्रदेश के 1193 परीक्षा केंद्रों पर होनी थी.

बीजेपी ने साधा राज्य सरकार पर निशाना

द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती पेपर लीक मामले पर भाजपा ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है.प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहां कि 2018 में काबिज हुई कांग्रेस सरकार ने किसानों के सपने तोड़े और बड़ा पाप किया है, बार–बार नौजवानों के सपने तोड़े है.

अशोक गहलोत को इस बारे में प्रायश्चित करना चाहिए, वाइट पेपर पब्लिश करना चाहिए, संगठित नकल माफिया गिरोह और जितने लोग दोषी हैं उन सभी को सख्त सजा मिलनी चाहिए, प्रदेश के युवाओं को न्याय मिलना चाहिए- सतीश पूनिया

भाजपा के राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि राजस्थान के युवाओं की मेहनत पर डाका डालने वाले, अपने नजदीकी डकैतों को बचाने वाले प्रदेश के मुखिया जी आखिर कब तक दिखावे का कानून बनाकर ढोंग करते रहोगे? पहले भी रीट, SI, जेईएन, कांस्टेबल पेपर मामले को लेकर सीबीआई जांच की मांग हो चुकी हैं, लेकिन राज्य सरकार ने अनुशंसा नहीं की, क्योंकि सरकार बड़े मगरमच्छों को बचाना चाहते हैं. दुर्भाग्यपूर्ण है कि युवाओं के साथ छल हो रहा है व सरकार गहरी नींद में सो रही है.

पढ़ें ये भी: Bharat Jodo Yatra: 3000 KM पैदल चलने के बाद दिल्ली पहुंचे राहुल- देखें तस्वीरें

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT