Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019उदयपुर में कश्मीर जैसा नजारा, सड़कों पर बिछी बर्फ की चादर, देखें-तस्वीरें

उदयपुर में कश्मीर जैसा नजारा, सड़कों पर बिछी बर्फ की चादर, देखें-तस्वीरें

Hailstorm in Udaipur: राजस्थान के कई हिस्सों में गिरे ओले सड़क से लेकर खेत तक सफेद चादर में ढंक गए

क्‍व‍िंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>उदयपुर के कई जगहों पर ओलावृष्टि से&nbsp; सड़कों पर बर्फ की चादर बन गई.</p></div>
i

उदयपुर के कई जगहों पर ओलावृष्टि से  सड़कों पर बर्फ की चादर बन गई.

(फोटोः क्विंट हिंदी)

advertisement

राजस्थान (Rajasthan) के कई जिलों में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई. वहीं ओलावृष्टि से उदयपुर (Udaipur) का नजारा कश्मीर जैसा देखने को मिला. हालांकि बारिश औरओलावृष्टि के चलते किसानों की फसलों को काफी नुकसान हुआ है.

उदयपुर में ओलावृष्टि से कई इलाकों में ओलों के बड़े-बड़े ढेर लग गए.

(फोटोः क्विंट हिंदी)

अलवर, भरतपुर, बूंदी, दोसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनू, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, चूरू, हनुमानगढ़ और नागौर में भी गरज चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि होने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया

(फोटोः क्विंट हिंदी)

ओलावृष्टि से खेत- खलिहान में बर्फ की चादर बिछ गई. जिसके चलते फसलों को  भारी नुकसान हुआ.

(फोटोः क्विंट हिंदी)

उदयपुर के अलावा चितौड़गढ़, राजसमंद, पाली, जालौर, सिरोही, बांसवाड़ा सहित कई जिलों में ओलावृष्टि हुई.

(फोटोः क्विंट हिंदी)

भीलवाड़ा, अजमेर और नागौर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश भी दर्ज की गई है.

(फोटोः क्विंट हिंदी)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सर्वाधिक बारिश करेड़ा, भीलवाड़ा में 78 मिमी, जवाजा, अजमेर में 70 मिमी, परबतसर नागौर में 78 मिमी दर्ज हुई है.

(फोटोः क्विंट हिंदी)

मौसम विभाग के अनुसार, हनुमानगढ़ का संगरिया 1.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ सबसे ठंडा स्थान रहा. फतेहपुर में पारा 4.8 डिग्री सेल्सियस तक लुढका. प्रदेश के सभी प्रमुख शहरों में पिछले 3-4 दिनों से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. राजधानी जयपुर में अधिकतम 24.6 और न्यूनतम 12.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

(फोटोः क्विंट हिंदी)

मौसम विभाग ने बारिश और ओलावृष्टि के दौर थमने के बाद तापमान में गिरावट की आशंका जताई है.

(फोटोः क्विंट हिंदी)

राजस्थान के कुछ भागों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई.

(फोटोः क्विंट हिंदी)

ये तस्वीर उदयपुर के एक स्कूल की है, जहां बर्फ की चादर बिछी हुई है.

(फोटोः क्विंट हिंदी)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT