advertisement
एक्टर रजनीकांत (Rajinikanth) ने अपने राजनीतिक करियर को लेकर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने अब राजनीति में नहीं आने का ऐलान किया है. रजनीकांत ने अपने मंच रजनी मक्कल मंदरम को भी भंग कर दिया. उन्होंने कहा,
साथ ही उन्होंने अपने संगठन रजनी मक्कल मंदरम (RMM) को भी भंग कर दिया.
बता दें कि तमिलनाडु विधानसभा चुनाव से पहले दिसबंर 2020 में रजनीकांत ने कहा था कि वह जनवरी 2021 में पार्टी लॉन्च करेंगे. लेकिन बाद में जनवरी में उन्होंने अपने प्रशंसकों से अपील की थी कि वे उनसे राजनीति में आने के फैसले पर पुनर्विचार का अनुरोध न करें. रजनीकांत ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए चुनावी राजनीति में कदम न रखने का फैसला लिया था.
तमिलनाडु में अप्रैल-मई 2021 में विधानसभा चुनाव हुए थे. रजनीकांत के चुनावी राजनीति में न आने के ऐलान के बाद उनके संगठन के कई सदस्य DMK समेत अलग-अलग पार्टियों में शामिल हो गए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 12 Jul 2021,12:28 PM IST