advertisement
राजीव गांधी हत्याकांड की दोषी नलिनी ने सोमवार रात जेल में खुदकुशी की कोशिश की. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. सोमवार हुए झगड़े के बाद, जेल के अधिकारियों ने नलिनी से इस घटना के बारे में पूछा, जिसके बाद उसने कथित तौर पर अपने गले में कपड़े का टुकड़ा बांधकर आत्महत्या करने की कोशिश की. हालांकि, इस मुद्दे को सुलझा लिया गया. नलिनी 1991 से जेल में है. एक तमिल टाइगर महिला आत्मघाती हमलावर ने चेन्नई के पास एक चुनावी रैली में खुद को उड़ाकर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या कर दी थी.
नलिनी ने जेल में ही अपनी आत्मकथा भी लिखी थी, जिसमें उसने जिक्र किया था कैसे उसने मुरुगन से शादी की और किन हालात में राजीव गांधी की हत्या में शामिल हुई.
21 मई, 1991 की रात दस बज कर 21 मिनट पर तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में राजीव गांधी की हत्या हुई थी. तीस साल की लड़की चंदन का एक हार ले कर राजीव गांधी की तरफ बढ़ी. जैसे ही वो उनके पैर छूने के लिए झुकी, कानों को बहरा कर देने वाला धमाका हुआ और महज कुछ सेंकेंड में सबकुछ खत्म.
इस केस की जांच के लिए सीआरपीएफ़ के आईजी डॉक्टर डीआर कार्तिकेयन के नेतृत्व में एक दल का गठन किया. कुछ ही महीनो में इस हत्या के आरोप में एलटीटीई को सात सदस्यों को गिरफ़्तार किया गया. मुख्य अभियुक्त शिवरासन और उसके साथियों ने गिरफ़्तार होने से पहले साइनाइड खा लिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)