Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019यूपी: 35 IAS अफसरों से मिले राजनाथ और 11 मंत्री, कंट्रोवर्सी शुरू

यूपी: 35 IAS अफसरों से मिले राजनाथ और 11 मंत्री, कंट्रोवर्सी शुरू

विपक्ष का आरोप- यूपी चुनाव को ब्यूरोक्रेट्स के सहारे प्रभावित करना चाहती है मोदी सरकार.

द क्विंट
भारत
Updated:
यूपी के 35 IAS अफसरों से मिलते राजनाथ सिंह और मोदी सरकार के 11 मंत्री. (फोटो: ट्विटर)
i
यूपी के 35 IAS अफसरों से मिलते राजनाथ सिंह और मोदी सरकार के 11 मंत्री. (फोटो: ट्विटर)
null

advertisement

मोदी सरकार एक बार फिर आरोपों से घिरती दिख रही है. विपक्ष का आरोप है कि मोदी सरकार यूपी चुनाव को ब्यूरोक्रेट्स के सहारे प्रभावित करने की कोशिश कर रही है. दरअसल, बुधवार को गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने 11 केंद्रीय मंत्रियों के साथ मिलकर यूपी कैडर के साल 2014 बैच के 35 आईएएस ऑफिसर्स से मुलाकात की, जिसके बाद से विपक्ष इस मुलाकात पर सवाल उठा रहा है.

आगामी विधानसभा चुनाव में 2014 बैच के इन आईएएस अफसरों को चुनाव संबंधी जरूरी काम चुनाव आयोग द्वारा सौंपा जाना है.

क्यों, कब, कैसे हुई ये मुलाकात?

ऐसा पहली बार हुआ है कि देश के गृहमंत्री और सरकार के 11 मंत्रियों ने यूपी कैडर के साल 2014 बैच के आईएस अफसरों से मुलाकात की.

इस मीटिंग में गृहमंत्री राजनाथ सिंह के साथ मोदी सरकार के वो तमाम मंत्री थे जिनका यूपी से कोई न कोई कनेक्शन है. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, कृषि राज्य मंत्री संजीव बाल्यान, महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी, स्वास्थ राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल, राज्य मंत्री निरंजन ज्योति और मुख्तार अब्बास नकवी भी मौजूद रहे.

ये मीटिंग इसलिए भी विवादों में आ रही है क्योंकि पहले कभी ऐसी मीटिंग हुई नहीं है जिसमें कोई सीनियर मंत्री या फिर मंत्रियों का दल किसी खास राज्य या किसी खास कैडर के आईएस अफसरों मिला हो. प्रधानमंत्री या सीनियर मंत्री अमूमन आईएस, आईपीएस या आईएफएस के पूरे बैच से मिलते हैं.

विपक्ष ने फौरन इस मुद्दे को लपक लिया है. ओवैसी ने इस खबर पर लिखा है कि उम्मीद है चुनाव आयोग ये सब देख रहा होगा.

कांग्रेस ने भी जताया विरोध

कांग्रेस नेता सत्यव्रत चतुर्वेदी ने कहा है कि केंद्र सरकार केवल चुनावों पर ध्यान केंद्रित कर रही है. उन्होंने कहा कि इस तरह की बैठक के बारे में पहले कभी नहीं सुना. यह ठीक नहीं है और इस मामले पर चुनाव आयोग को संज्ञान लेना चाहिए.

इस मीटिंग में मौजूद मोदी सरकार की मंत्री अनुप्रिया पटेल ऑन रिकॉर्ड भी आईं और इस कंट्रोवर्सी कहा कि,

मुझे नहीं लगता कि ये नौजवान 4 महीने में इतने प्रभावी पदों पर पहुंच जाएंगे कि चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं.

गृहमंत्रालय का क्या कहना है?

राजनाथ सिंह ने इस मुलाकात को महज एक प्रोत्साहन बैठक करार दिया है. राजनाथ सिंह ने बैठक में यूपी के 2014 बैच के आईएस अफसरों से कहा कि अपने काम से नाम कमाना जरुरी है.

सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आप प्रतिष्ठित सेवा में हैं. जब आप एक जगह से दूसरी जगह जाते हैं तो दूसरी जगह के लोगों को नहीं पता होता कि आप जहां से आए हैं वहां आपने क्या किया. इस सेवा में आपकी ख्याति आपसे आगे चलती है.  
<b>राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री</b>

केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने भी यंग ऑफिसर्स को जिलों में तैनाती के दौरान जनता की मदद करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि किसी को भी 'ना' कहना आसान होता है लेकिन कोशिश करें कि आप किसी को 'ना' न कहें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 19 Oct 2016,08:14 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT