advertisement
लोकसभा से पास होने के बाद तीन तलाक बिल (मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण विधेयक-2018) सोमवार को राज्यसभा में पेश हुआ, लेकिन इसे लेकर विपक्ष लगातार हंगामा करता रहा, जिसकी वजह से अब राज्यसभा की कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है. इस मामले में कांग्रेस का कहना है कि वह मौजूदा स्वरूप में इस बिल को पास नहीं होने देगी. वहीं विपक्षी दल इसे सलेक्ट कमिटी में भेजने की भी मांग कर रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
तीन तलाक पर विपक्ष के हंगामे के बीच राज्यसभा की कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है. सरकार सोमवार को बिल पास कराने में कामयाब नहीं रही.विपक्षी दल इस बिल में कुछ बदलाव करने की और इसे सलेक्ट कमिटी में भेजने की मांग कर रहे हैं.
विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने तीन तलाक बिल पर कहा, यह काफी महत्वपूर्ण बिल है, जिसका करोड़ों लोगों की जिंदगी पर अच्छा और बुरा असर होगा. इसीलिए सलेक्ट कमिटी में भेजे बिना इसे पास नहीं किया जा सकता है.
तीन तलाक बिल पर चर्चा के लिए दोबारा शुरू हुई राज्यसभा की कार्यवाही एक बार फिर स्थगित कर दी गई है. विपक्ष के हंगामे के चलते राज्यसभा को 15 मिनट के लिए स्थगित कर दिया गया है.
कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने तीन तलाक बिल को लेकर कहा, विपक्ष इसे लेकर बार-बार अड़ंगा लगा रहा है, विपक्षी सांसद इसे पास नहीं होने देना चाह रहे हैं. जबकि इस बिल से लाखों मुस्लिम महिलाओं का हित जुड़ा हुआ है.
तीन तलाक बिल पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि पार्टी पहले ही अपना स्टैंड क्लियर कर चुकी है, आगे भी वही रहेगा.
बीजू जनता दल के नेता प्रसन्ना आचार्य ने तीन तलाक बिल पर कहा, सुप्रीम कोर्ट ने जो भी फैसला दिया है हम उसे मानते हैं, बिल राज्यसभा में पास होना चाहिए. लेकिन बिल में कुछ बातें ऐसी हैं जिन्हें हटाया जाना जरूरी है. करेक्शन के बाद जल्द से जल्द बिल पास करने के पक्ष में हैं.
महबूबा मुफ्ती ने तीन तलाक बिल का विरोध करते हुए कहा है कि, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद तीन तलाक बिल को संसद में लाया गया. उन्होंने कहा कि सरकार हमारे मामलों में दखल दे रही है.
कई मुद्दों को लेकर विपक्ष के हंगामे के बाद राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. अब 2 बजे फिर से कार्रवाई शुरू होगी. जिसमें तीन तलाक बिल पास करवाने पर जोर दिया जाएगा.
ट्रिपल तलाक के मुद्दे पर सरकार काफी सतर्क है, सरकार की कोशिश है कि इसे अब जल्द से जल्द राज्यसभा से भी पास करवाया जाए, इसी को लेकर पीएम ने भी एक बैठक बुलाई थी. जिसमें बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद रहे.
ट्रिपल तलाक को लेकर विपक्ष के नेताओं ने गुलाम नबी आजाद के चेंबर में एक बैठक की. जिसमें इस बिल पर आगे के फैसले के बारे में चर्चा हुई थी.