Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019महाराष्ट्र में 7 सीटों के लिए राज्यसभा चुनाव,7वीं सीट पर फंसा पेंच

महाराष्ट्र में 7 सीटों के लिए राज्यसभा चुनाव,7वीं सीट पर फंसा पेंच

सातवीं सीट शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस तीनों के साथ आने पर ही जीती जा सकती हैं.

रौनक कुकड़े
भारत
Updated:
तीन पार्टियों के गठबंधन: महाराष्ट्र ने इस सरकार के लिए वोट नहीं किया था
i
तीन पार्टियों के गठबंधन: महाराष्ट्र ने इस सरकार के लिए वोट नहीं किया था
(फोटो: दक्विंट)

advertisement

महाराष्ट्र की 7 राज्यसभा सीटों के लिए 26 मार्च को चुनाव होना है लेकिन सातवीं सीट को लेकर महाविकास अघाड़ी सरकार में मतभेद देखने मिल रहे हैं. महाराष्ट्र विधानसभा में संख्या बल के हिसाब से 3 सीट बीजेपी, 1 सीट पर शिवसेना और 1-1 सीट पर एनसीपी और कांग्रेस की जीत तय है लेकिन सातवीं सीट शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस तीनों के साथ आने पर ही जीती जा सकती हैं.

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कल अपना नामांकन भरा. पवार पहले कह चुके थे कि उनके साथ उनकी पार्टी की फौजिया खान राज्यसभा का पर्चा भरेगी, लेकिन कांग्रेस और शिवसेना के विरोध के बाद फौजिया खान ने अपना नामांकन भरना फिलहाल के लिए रोक दिया है. इसके बाद शरद पवार ने कहा कि तीनों दलों के नेता साथ बैठकर उमीदवार तय करेंगे.

विधानसभा में बीजेपी के पास 105 विधायक है. शिवसेना- 56, NCP-54, कांग्रेस- 44. एक सांसद चुने जाने के लिए 37 वोट की जरूरत है.

क्यों फंसा है पेंच?

शिवसेना का साफ तौर पर कहना है कि निर्दलीय विधायकों के समर्थन के साथ शिवसेना के पास 63 विधायक है. इसलिए राज्यसभा की सातवीं सीट पर उनके उम्मीदवार को मौका मिलना चाहिए. वहीं एनसीपी का कहना है कि उनके शिवसेना से केवल २ विधायक कम है इसलिए केंद्र की राजनीति में मजबूत होने के लिए उन्हें सातवीं सीट मिले. जबकि कांग्रेस ने कहा है कि राज्य की सरकार में उन्होंने उपमुख्यमंत्री पद भी नहीं दिया गया ऐसे में राज्यसभा की सीट को कम से कम उन्हें मिलनी चाहिए.

शिवसेना में राज्यसभा की उमीदवारी को लेकर एक अनार सौ बीमार जैसी स्थिति है कोंग्रेस से शिवसेना के शामिल हुई प्रियंका चतुर्वेदी राज्यसभा सीट को लेकर इच्छुक है

उधर पूर्व सांसद चंद्रकांत खेरे और शिवसेना नेता दिवाकर रावते भी राज्यसभा के लिए इच्छुक है. लेकिन शिवसेना के सूत्र बता रहे हैं कि शायद मराठी उद्योगपति दिलीप लाखे को शिवसेना आखिरी वक्त में अपना उम्मीदवार घोषित कर सकती है. दिलीप सीएम उद्धव ठाकरे से लाखे दो बार मुलाकात कर चुके हैं.

BJP ने जारी किए तीनों उम्मीदवारों के नाम

बीजेपी ने अपने तीनों उम्मीदवारों के नाम जारी कर दिए हैं. पहले ही बीजेपी रामदास अठावले और उदयन राजे भोंसले का नाम जारी कर चुकी थी. अब बीजेपी ने तीसरे उमीदवार के तौर पर भागवत कराड का नाम का ऐलान कर दिया है. भागवत कराड प्रदेश बीजेपी उपाध्यक्ष है और वो मराठवाड़ा से आते है. खास बात ये है की औरंगाबाद महानगर पालिका चुनाव से पहले भागवत कराड को उम्मीदवारी देकर बीजेपी ने बड़ा दांव चला है. भागवत कराड औरंगाबाद से महापौर और उपमहापौर रह चुके हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 12 Mar 2020,12:13 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT