advertisement
भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने मंगलवार (27 जून) को कहा कि गोवा, गुजरात और पश्चिम बंगाल की 10 राज्यसभा सीटों पर 24 जुलाई को चुनाव होंगे. ECI द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, गोवा से एक, गुजरात से तीन और पश्चिम बंगाल के 6 राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल जुलाई-अगस्त में समाप्त हो रहा है.
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, सांसदों का कार्यकाल खत्म होने से जो सीटें खाली हो रही हैं उनमें गुजरात से विदेश मंत्री एस जयशंकर की सीट भी शामिल है. जयशंकर, दिनेशचंद्र जेमलभाई अनावाडिया और लोखंडवाला जुगलसिंह माथुरजी गुजरात से तीन बीजेपी सांसद हैं, जिनका कार्यकाल 18 अगस्त को समाप्त हो रहा है.
गोवा की एक सीट पर भी चुनाव होगा क्योंकि बीजेपी सांसद विनय डी. तेंदुलकर का कार्यकाल 28 जुलाई को समाप्त हो रहा है. पश्चिम बंगाल की छह सीटों पर चुनाव होगा क्योंकि तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद डेरेक ओ ब्रायन, डोला सेन, सुष्मिता देव, शांता छेत्री और सुखेंदु शेखर रे और कांग्रेस सांसद प्रदीप भट्टाचार्य का कार्यकाल 18 अगस्त को समाप्त हो रहा है.
चुनाव के लिए अधिसूचना 6 जुलाई को जारी की जाएगी. नामांकन की अंतिम तिथि 13 जुलाई होगी और उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 17 जुलाई होगी. मतदान और मतगणना 24 जुलाई को होगी.
चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल की एक सीट पर उपचुनाव की भी घोषणा की है, जो 11 अप्रैल को तृणमूल कांग्रेस के सांसद लुइजिन्हो जोआकिम फलेरियो के इस्तीफे से खाली हो गई थी. उनका कार्यकाल 2 अप्रैल, 2026 तक था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)