advertisement
कोरोना वायरस के चलते देशभर में होने वाली कई चीजों को या तो रद्द कर दिया गया या फिर टाल दिया गया. राज्यसभा के चुनाव भी इनमें से ही एक हैं. जिन्हें कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते टाला गया था. लेकिन अब इस चुनाव की नई तारीख का ऐलान हो चुका है. चुनाव आयोग ने बताया है कि राज्यसभा की खाली सीटों पर अब 19 जून को चुनाव होगा.
इससे पहले राज्यसभा चुनाव की तारीख 26 मार्च को तय की गई थी. लेकिन कोरोना वायरस के चलते 25 मार्च से ही पूरे देशभर में लॉकडाउन लगा दिया गया.
नामांकन वापस लेने की समय सीमा खत्म होने के बाद सदन के उपसभापति, केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, पूर्व केंद्रीय मंत्री दिनेश त्रिवेदी और कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र सिंह हुड्डा सहित 37 उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया था. वहीं अगर राज्यों के हिसाब से देखें तो महाराष्ट्र में खाली हो रहीं 7 सीटों, तमिलनाडु में 6, बिहार और पश्चिम बंगाल 5-5 सीटों, ओडिशा में 4, हरियाणा और असम में 3-3, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में 2-2 और हिमाचल प्रदेश में 1 सीट पर उम्मीदवारों का निर्विरोध चयन कर लिया गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)