advertisement
राज्यसभा में दिए गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण में से एक शब्द रिकॉर्ड से बाहर कर दिया गया है. राज्यसभा के कार्यवाही में ऐसा शायद पहली बार हुआ है, जब प्रधानमंत्री के भाषण का शब्द हटाया गया है.
पीएम मोदी ने गुरुवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में कई मुद्दों को लेकर विपक्ष पर सवाल उठाए थे. इस दौरान प्रधानमंत्री के भाषण से एक शब्द को सदन की कार्यवाही से निकाल दिया गया.
प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के मुद्दे पर कांग्रेस का रुख बदलने को लेकर टिप्पणी करते हुए यह शब्द कहा था.
राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने पीएम का भाषण खत्म करने होने के बाद नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद की ओर से मांगे गए स्पष्टीकरण के दौरान एक शब्द को भी सदन की कार्यवाही से निकाल दिया.
संसद की कार्यवाही से प्रधानमंत्री के भाषण के किसी अंश को निकाले जाने की घटना आमतौर पर बहुत ही कम देखने को मिलती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)