Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019नई एयरलाइन के लिए 70 प्लेन खरीदने की तैयारी में भारतीय अरबपति झुनझुनवाला

नई एयरलाइन के लिए 70 प्लेन खरीदने की तैयारी में भारतीय अरबपति झुनझुनवाला

अरबपति राकेश झुनझुनवाला को अगले कुछ ही दिनों में मिल सकती है एनओसी

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>राकेश झुनझुनवाला </p></div>
i

राकेश झुनझुनवाला

(फोटो: PTI)

advertisement

भारतीय अरबपति और मशहूर स्टॉक ट्रेडर राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) जल्द ही एक नई एयरलाइन कंपनी के लिए अपने 70 एयरक्राफ्ट खरीदने का प्लान कर रहे हैं. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक झुनझुनवाला अगले 4 सालों में ये 70 प्लेन खरीदेंगे. वो चाहते हैं कि भारत में ज्यादा से ज्यादा लोग एयर ट्रैवल का इस्तेमाल करें.

जल्द मिल सकती है एनओसी

हालांकि झुनझुनवाला को अब तक इंडियन एविएशन मिनिस्ट्री की तरफ से एनओसी नहीं मिली है. बताया गया है कि उन्हें अलगे 15 या 20 दिनों में मंत्रालय की तरफ से एनओसी मिल सकती है. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ब्लूमबर्ग को दिए एक इंटरव्यू में दी है.

राकेश झुनझुनवाला ने अपनी इस एयरलाइन कंपनी को लेकर आगे जानकारी देते हुए बताया कि, ये एक किफायदी एयरलाइन होगी, जिसमें आम लोग भी आसानी से सफर कर पाएंगे. इसका नाम अकासा एयर (Akasa Air) और द टीम होगा. उन्होंने बताया कि वो ऐसे प्लेन खरीदने की सोच रहे हैं जिसमें 180 यात्रियों को ले जाने की क्षमता हो.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कम कीमत में आसमान की सैर?

झुनझुनवाला को बिजनेस और मार्केट का महारथी कहा जाता है. इसीलिए अब अगर वो इंडियन एविएशन फील्ड में अपना कदम रखना चाहते हैं तो इसमें उन्हें जरूर कोई न कोई बड़ा मौका दिख रहा होगा. भारत में करोड़ों लोग ऐसे हैं जो एयर ट्रैवल इसलिए नहीं कर पाते हैं क्योंकि इसकी कीमत ज्यादा चुकानी पड़ती है. लेकिन इसी बीच अगर झुनझुनवाला ने लोगों को किफायदी दरों में आसमान की सैर कराई तो ये पूरे एविएशन मार्केट को बदलकर रख सकता है. इससे सीधा फायदा एयरलाइन कंपनी का ही होगा.

भारत में भले ही एयरलाइन कंपनियों क लिए एक बड़ी जनसंख्या हो, लेकिन पिछले कुछ सालों में देखा गया है कि कंपनियों ने घाटे के चलते अपने हाथ खड़े कर दिए. पहले किंगफिशर एयरलाइन और बाद में एयर इंडिया में यही हाल देखा गया. जिसके बाद अब महामारी में एविएशन सेक्टर पर काफी बोझ बढ़ा है, जिसे रिकवर होने में काफी वक्त लग सकता है. हालांकि झुनझुनवाला का कहना है कि उनके पास दुनिया के सबसे बेहतरीन एयरलाइन के लोग होंगे. जो उनके पार्टनर के तौर पर उनके साथ होंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT