advertisement
भारत में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते केसों के बीच आज पूरा देश रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) का त्योहार मना रहा है. कोरोना वायरस महामारी के बीच पड़ने वाला ये पहला बड़ा त्योहार है. ऐसे में जरूरी है कि त्योहार के दौरान भी कोरोना वायरस से बचान की सभी सावधानियां बरतीं जाएं. रक्षा बंधन के त्योहार के दिन यूं तो भाई अपनी बहनों की रक्षा का प्रण लेते हैं, लेकिन इस बार भाइयों के कंधे पर ये जिम्मेदारी बढ़ गई है. और सिर्फ भाइयों ही नहीं, बल्कि सभी युवाओं के कंधों पर परिवार और समाज को कोरोना वायरस से बचाने की जिम्मेदारी है.
महामारी के इन बीते कुछ महीनों में देखा गया है कि युवा बाहर तो निकल ही रहे हैं, लेकिन इसके साथ सावधानी बरतने में लापरवाही कर रहे हैं. कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा खतरा बडे़-बुजुर्गों को है. दुनियाभर के डॉक्टर्स युवाओं से सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनना समेत सभी सावधानी बरतने की अपील कर रहे हैं.
कोरोना वायरस के कारण हर कोई सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहा है, लेकिन राखी बांधने के लिए एक-दूसरे के संपर्क में आना होगा. इसलिए त्योहार में लोग कुछ बातों का खास खयाल रखें.
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) कई बार युवाओं पर कोरोना वायरस के प्रभाव को लेकर चेतावनी दे चुका है. WHO के डायरेक्टर-जनरल टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि युवाओं पर भी कोरोना वायरस का गंभीर प्रभाव पड़ सकता है, और इससे उनकी जान भी जा सकती है.
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इंफेक्शियस डिजीज के डायरेक्टर और अमेरिका के टॉप एक्सपर्ट डॉ एंथनी फॉशी ने भी युवा लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग पालन करने की अपील की है. डॉ फॉशी ने कहा कि बिना लक्षण वाले लोगों से दूसरों में कोरोना वायरस का संक्रमण हो सकता है, जिससे और ज्यादा लोगों में संक्रमण पहुंचेगा.
ऐसे में जरूरी है कि बड़े-बुजुर्गों के साथ युवा भी अपनी सेहत का उतना ही ध्यान रखें. और ये सावधानी सिर्फ त्योहार के दिन नहीं, बल्कि रोज बरतें. ये सावधानियां आपको और आपके परिवार को इस जानलेवा वायरस से बचा सकती हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)