Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Ram Charan Birthday: RRR वाले राम चरण, तस्वीरों में देखें स्टार बनने का सफर?

Ram Charan Birthday: RRR वाले राम चरण, तस्वीरों में देखें स्टार बनने का सफर?

Ram Charan Birthday: फिल्म RRR में राम चरण एक स्वतंत्रता सेनानी अल्लूरी सीताराम राजू की भूमिका में नजर आए.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Ram Charan Teja</p></div>
i

Ram Charan Teja

(फोटोःइंस्टाग्राम)

advertisement

साउथ के सुपरस्टार राम चरण तेजा (Ram Charan Teja) आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं. 27 मार्च, 1985 को चेन्नई में जन्मे रामचरण ने साल 2007 में पुरी जगन्नाथ की फिल्म 'चिरुथा' से करियर की शुरुआत की थी. जिसके बाद उन्होंने ‘मगधीरा’, ‘येवदु’ और ‘आरआरआर’ में शानदार अभिनय किया. रामचरण फिल्म ‘RRR’ के गाना ‘नाटू-नाटू’ को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर मिला. इस स्टोरी में रामचरण के बेस्ट किरदार के साथ-साथ अब तक की उनकी बेस्ट फिल्मों की जानकारी है.

रामचरण की गिनती साउथ के सुपरस्टार्स में होती है, लेकिन उन्होंने बॉलीवुड में भी काम किया है, हालांकि बॉलीवुड में उन्होंने एक ही फिल्म की है.

(फोटोः इंस्टाग्राम/alwaysramcharan)

रामचरण फिल्म 'चिरुथा'  से साल 2007 में अपने करियर की शुरुआत की थी. जिसके बाद उन्होंने कई अलग-अलग किरदार में नजर आएं. उन्होंने योद्धा, गाइड, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, स्टंटमैन, पुलिस से लेकर स्वतंत्रता सेनानी के किरदार में शानदार अभिनय किया.

(फोटोः इंस्टाग्राम/alwaysramcharan)

साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म 'चिरुथा' एक्टर रामचरण की पहली फिल्म थी. इस फिल्म में  में एक्टर रामचरण एक गाइड की भूमिका में नजर आए थे.

(फोटोः इंस्टाग्राम/alwaysramcharan)

साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म ‘मगधीरा’ में एक योद्धा का किरदार निभाया था और इसी फिल्म ने रामचरण को साउथ इंडस्ट्री में एक पहचान दिलाई.

(फोटोः इंस्टाग्राम/alwaysramcharan)

2013 में रिलीज हुई साउथ की हिट तेलगु फिल्म 'नायक' में रामचरण एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के किरदार में नजर आएं थे. इस फिल्म का निर्देशन वी वी विनायक ने किया था. 

(फोटोः इंस्टाग्राम/alwaysramcharan)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म 'जंजीर' की रिमेक पर साल 2013 में बनी फिल्म 'जंजीर' में रामचरण ने प्रियंका चोपड़ा के साथ काम किया था. लेकिन ये फिल्म बुरी तरह से पिट गई, जिसके बाद वो किसी और बॉलीवुड फिल्म में नजर नहीं आए. इस फिल्म में रामचरण एसीपी विजय खन्ना के रोल में नजर आए थे.

(फोटोः इंस्टाग्राम/alwaysramcharan)

साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म 'ध्रुव' में राम चरण पुलिस के किरदार में पर्दे पर धूम मचाते नजर आए थे. यह तमिल की हिट फिल्म थानी ओरुवन की रीमेक है.

(फोटोः इंस्टाग्राम/alwaysramcharan)

साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म 'ब्रूस ली 2- द फाइटर' में राम चरण स्टंटमैन कार्तिक का किरदार निभाया.

(फोटोः इंस्टाग्राम/alwaysramcharan)

साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'रंगास्थलम' गांव पर आधारित कहानी है. इस फिल्म में राम चरण ने चिट्टी बाबू का किरदार निभाया, जो मस्तमौला इंसान है, जिसे सुनाई नहीं देता है, लेकिन वो इस कमजोरी को रुकावट बनने नहीं देता है.

(फोटोः इंस्टाग्राम/alwaysramcharan)

साल 2023 में ऑस्कर जीत चुकी फिल्म 'RRR' में राम चरण एक स्वतंत्रता सेनानी अल्लूरी सीताराम राजू की भूमिका में नजर आए. इस फिल्म में राम चरण (अल्लूरी सीताराम राजू) ने रम्पा विद्रोह आन्दोलन की शुरुआत करके भारत में ब्रिटिश शासन के खिलाफ अभियान चलाया था.

(फोटोः इंस्टाग्राम/alwaysramcharan)

राम चरण की हिट फिल्में 'चिरुथा (2007)'  'मगधीरा (2009),' 'ऑरेंज (2010),' 'बेटिंग राजा (2012),' 'नायक (2013),'  'येवडु (2014),'  'ब्रूस ली - द फाइटर (2015),'  'ध्रुव (2016),' 'खिलाड़ी नंबर 150', 'रंगस्थलम (2018),' 'विनाया विधेया रामा (2019)' और  'आरआरआर (2022)' है.  

(फोटोः इंस्टाग्राम/alwaysramcharan)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT