Home News India RRR, रंगास्थलम से मगधीरा तक... राम चरण की ये शानदार फिल्में OTT पर देखें
RRR, रंगास्थलम से मगधीरा तक... राम चरण की ये शानदार फिल्में OTT पर देखें
Ram Charan Best Film On OTT: राम चरण की फिल्म 'आरआरआर' को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
Ram Charan Best Film On OTT
(फोटोःअलटर्ड बाइ क्विंट)
✕
advertisement
निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ में शानदार अभिनय करके सुर्खियां बटोर रहे हैं एक्टर राम चरण (Ram Charan) के फैंस उनकी फिल्मों को देखने के लिए बेकरार रहते हैं, रामचरण ने 'आरआरआर' से लेकर 'मगधीरा तक एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं. जिसमें जबरदस्त एक्शन, भरपूर रोमांस और ड्रामा का तड़का देखने को मिलता है. ऐसे में अगर आप भी राम चरण के फैन हैं और एक्टर के बेस्ट फिल्म (Best Film) देखना चाहते हैं तो आप घर बैठे ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT) पर देख कर मजा लें सकते हैं.
आरआरआर (RRR): ऑस्कर अवॉर्ड जीत चुकी राम चरण की फिल्म 'आरआरआर' को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+हॉटस्टार पर देख सकते हैं. एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी इस फिल्म में राम चरण तेलुगू स्वतंत्रता सेनानियों अल्लूरी सीताराम राजू के किरदार में नजर आएं हैं.
(फोटोः ट्विटर)
रंगास्थलम (Rangasthalam):
इस फिल्म की कहानी, रंगास्थलम गांव पर आधारित है. इस फिल्म में राम चरण ने चिट्टी बाबू का किरदार निभाया है. इस फिल्म में राम चरण की भूमिका फैंस को काफी पसंद आई थी. आप इस फिल्म को Disney+ Hotstar पर देख सकते हैं.
(फोटोः इंस्टाग्राम)
मगधीरा (Magadheera): साल 2009 में रिलीज हुई रामचरण की फिल्म मगधीरा दर्शकों को बेहद पसंद आई थी और ये फिल्म हिट साबित हुई थी. फिल्म मगधीरा में पुनर्जन्म की कहानी है, जिसमें प्यार, इमोशन के साथ जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा. इस तेलुगू फिल्म का निर्देशन एस.एस. राजामौली ने किया है. फिल्म में राम चरण और काजल अग्रवाल ने लीड रोल में हैं. एक्टर रामचरण की इस सुपरहिट फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफार्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
(फोटोः फेसबुक)
चिरुथा (Chirutha):एक्टर रामचरण स्टारर फिल्म चिरुथा भी एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है. इस फिल्म में रामचरण ने एक गाइड की भूमिका निभाई है. इस फिल्म को पुरी जगंनाध ने निर्देशित किया था. इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफार्म अमेजन प्राइम पर हिंदी में भी देख सकते हैं.
(फोटोः यूट्यूब)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
बेटिंग राजा (Betting Raja): साल 2012 में रिलीज हुई एक्टर रामचरण की फिल्म बेटिंग राजा एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है. इस फिल्म को संपत नंदी द्वारा निर्देशित किया गया था. बता दें कि ये फिल्म रामचरण के करियर की सफल फिल्मों में से एक है. फिल्म 'बेटिंग राजा' को आप ओटीटी प्लेटफार्म वूट एप (voot) पर देख सकते हैं.
(फोटोःयूट्यूब)
ध्रुव (Dhruva): ये एक्शन और ड्रामा से भरपूर सुपरहिट फिल्म है. इस फिल्म में रामचरण आईपीएस पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आए हैं जो शातिर तरीके से क्रिमिनल्स का सफाया करते हैं. साथ ही इस फिल्म में एक्टर रकुल प्रीत सिंह ने अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरा है. इस फिल्म को सुरेंदर रेड्डी ने निर्देशित किया है. साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ध्रुव को आप डिज्नी+हॉटस्टार पर देख सकते हैं. इसके अलावा यह यूट्यूब पर भी उपलब्ध है.
(फोटोः फेसबुक)
खिलाड़ी नंबर 150 (Khaidi No. 150): साउथ एक्टर रामचरण की फिल्म खिलाड़ी नंबर 150 को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. इस फिल्म को वीवी विनायक द्वारा निर्देशित किया गया था. आप इस फिल्म को डिज्नी+हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
(फोटोः फेसबुक)
येवदू (Yevadu): साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म येवादु में एक्फिटर रामचरण के साथ एक्शन हीरो अल्लू अर्जुन भी हैं. वामसी पैदिपल्ली द्वारा निर्देशित ये फिल्म साउथ की सुपरहिट मल्टीस्टारर फिल्म है.इस फिल्म में रामचरण और अल्लू अर्जुन के अलावा अभिनेत्री श्रुति हसन, काजल अग्रवाल और एमी जैक्शन भी है. फिल्म येवडु को आप ओटीटी प्लेटफार्म एमएक्स प्लेयर और डिज्नी+हॉटस्टार पर देख सकते हैं, इसके अलावा ये फिल्म यूट्यूब पर भी मौजूद है.
(फोटोः यूट्यूब)
ब्रूस ली 2 द फाइटर (Bruce Lee 2 - The Fighte): साउथ की एक्शन, ड्रामा और कॉमेडी से भरपूर हिट फिल्म ब्रूस ली - द फाइटर साल 2015 में रिलीज हुई थी. निर्देशक श्रीनू वैतला के निर्देशन में बनी इस साउथ फिल्म में एक्टर राम चरण के साथ रकुल प्रीत सिंह मुख्य किरदार में हैं. इस फिल्म में रामचरण ने कार्तिक का किरदार निभाया है. जिसको स्टंट करना काफी पसंद है. फिर वो अंडरकवर पुलिसकर्मी का किरदार भी निभाता है. इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफार्म डिज्नी+हॉटस्टार और अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.