advertisement
राम जेठमलानी बीजेपी के संस्थापक सदस्य थे. इमरजेंसी के घोर आलोचक जेठमलानी 1977 में बनी जनता पार्टी की सरकार में भी थे. बाद की वाजपेयी सरकारों में वो कानून और शहरी विकास मंत्री रहे लेकिन वाजपेयी सरकार में ही कुछ ऐसा हुआ कि बीजेपी और जेठमलानी की दूरियां बढ़ने लगी. ये तल्खियां 1 दशक से ज्यादा तक रही लेकिन अमित शाह के अध्यक्ष बनने के बाद जेठमलानी और बीजेपी की जंग रुकी और इसका श्रेय जाता है पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली को.
बात 2014 की है, देश में मोदी लहर की बात चल रही थी. पूरे देश में हर क्षेत्र में दो धाराएं थी एक जो मोदी के पक्ष में थी दूसरी मोदी के विरोध में. बीजेपी के साथ जारी तकरार के बीच जेठमलानी ने मोदी के प्रधानमंत्री पद के लिए दावेदारी का समर्थन किया था. हालांकि, मोदी के सरकार में आने के बाद जेठमलानी, मोदी के कटु आलोचक भी हो गए और ये तक कह दिया कि वो ‘धोखे का शिकार’ हो गए थे. अब सीधा साल 2018 में चलते हैं, जेठमलानी को बीजेपी से निकाले 5 साल बीत चुके हैं. बीजेपी के तत्कालीन अध्यक्ष अमित शाह और बीजेपी के बड़े नेता भूपेंद्र यादव, राम जेठमलानी को मनाने के लिए पहुंचते हैं. बात बन जाती है.
अमित शाह और भूपेंद्र यादव का जेठमलानी के पास जाना और मनाना काम कर गया. दिसंबर 2018 में राम जेठमलानी ने बीजेपी के साथ मिलकर कोर्ट में जॉइंट एप्लिकेशन डाला और केस खत्म कर दिया.
साल 2018 में जब अमित शाह और भूपेंद्र यादव, जेठमलानी से मिलने जाते हैं तो पार्टी के लिए उनके योगदानों को देखते हुए खेद जताते हैं कि बीजेपी निष्कासित करने का फैसला लेना पड़ा था. बाद में केस सेटल किया गया और बीजेपी और जेठमलानी ने मिलकर जॉइंट स्टेटमेंट जारी कर मामले को खत्म किया.
द क्विंट से बात करते हुए सीनियर एडवोकेट और पूर्व अटॉर्नी जनरल ने मुकुल रोहतगी ने बताया,
मुकुल रोहतगी ने इस बात पर जोर दिया कि जेटली ने अपनी निजी दूरियों को दरकिनार कर ये फैसला लिया था.
अरुण जेटली ने जब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर मानहानि का केस किया था तब केजरीवाल का केस जेठमलानी लड़ रहे थे. कोर्ट में जिरह के दौरान जेठमलानी ने जेटली को 'धूर्त' तक कह दिया था. सवाल-जवाब में भी काफी तल्ख बहस हुई थी. मुकुल रोहतगी बताते हैं कि इन सबके बावजूद जब जेठमलानी ने जेटली से कहा कि वो बीजेपी के खिलाफ किए केस के खत्म करना चाहते हैं तो जेटली ने पूर्व में किए अपमानों को दरकिनार कर मामले को सुलझाने में मदद की थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)