advertisement
अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir) 2023 के अंत तक भक्तों के पूजा करने के लिए खोल दिया जाएगा. परियोजना की देख-रेख कर रहे ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने कहा कि पूरे 70 एकड़ परिसर में निर्माण 2025 के अंत तक पूरा हो जाएगा.
ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा है,
इंजीनियरों और वास्तुकारों के साथ 15 सदस्यीय श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की दो दिवसीय बैठक के बाद यह घोषणा की गई है. बैठक की अध्यक्षता ट्रस्ट प्रमुख नृपेंद्र मिश्रा ने की.
फिलहाल मंदिर की नींव पर इंजीनियर काम कर रहे हैं और इसके 15 सितंबर तक पूरा होने की संभावना है. दूसरे चरण का काम नवंबर में दिवाली के आसपास शुरू होने की संभावना है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)