Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019देशभर में 17 अप्रैल को मनाई जाएगी रामनवमी, जानिए शुभ मुहूर्त और पौराणिक महत्व

देशभर में 17 अप्रैल को मनाई जाएगी रामनवमी, जानिए शुभ मुहूर्त और पौराणिक महत्व

Ram Navami Date: रामनवमी के दिन भगवान विष्णु के सातवें अवतार भगवान श्री राम का जन्मोत्सव मनाया जाता है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>रामनवमी का त्‍योहार चैत्र मास में शुक्ल पक्ष की नवमी को मनाया जाता है</p></div>
i

रामनवमी का त्‍योहार चैत्र मास में शुक्ल पक्ष की नवमी को मनाया जाता है

(फोटो: iStock)

advertisement

चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है. 17 अप्रैल को रामनवमी है. हिंदू धर्म में इस दिन का विशेष महत्व माना जाता है. रामनवमी चैत्र नवरात्रि के नौवें दिन मनाया जाता है. ऐसी मान्यता है कि चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि के दिन भगवान श्रीराम का जन्म हुआ था. आइए जानते हैं कि इस साल कब है रामनवमी और शुभ मुहूर्त.

कब है रामनवमी?

इस वर्ष रामनवमी 17 अप्रैल को मनाई जाएगी. हिन्दू पंचांग के अनुसार, नवमी तिथि 16 अप्रैल 2024 को दोपहर 01 बजकर 23 मिनट से शुरू होगी और 17 अप्रैल 2024 को दोपहर 03 बजकर 14 मिनट पर समाप्त हो जाएगी. इसी अवधि के दौरान ही रामनवमी का पर्व मनाया जाएगा. आसान शब्दों में कहा जाए तो दोपहर 1 बजकर 23 मिनट पर भगवान राम का जन्म समय है.

क्या है पौराणिक महत्व?

रामनवमी के दिन भगवान विष्णु के सातवें अवतार भगवान श्री राम का जन्मोत्सव मनाया जाता है जो हिन्दू धर्म के प्रमुख धर्मग्रंथ रामायण में वर्णित है. यह दिन भक्तों एवं धार्मिक लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण दिन माना जाता है क्योंकि उन्हें परमात्मा के प्रति श्रद्धा और भक्ति में अधिक समर्पित होने का अवसर मिलता है. रामनवमी पूरे भारत में श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जाता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सूर्य की किरणों से होगा तिलक

मान्यता है कि रामनवमी के शुभ मुहूर्त में भगवान श्री राम की पूजा करने से किसी व्यक्ति के जीवन में कई लाभ मिलते हैं. उस व्यक्ति को व्याप्त दुख और संकटों से मुक्ति मिलती है और परेशानियां दूर हो जाती हैं. इसके साथ ही प्रभु श्रीराम का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है.

वहीं, इस साल रामनवमी के अवसर में अयोध्या राम मंदिर में भगवान श्री राम का सूर्य की किरणों से तिलक होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT