Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जेल में पड़े-पड़े राम रहीम का घटा वजन, हाईकोर्ट में दायर की याचिका

जेल में पड़े-पड़े राम रहीम का घटा वजन, हाईकोर्ट में दायर की याचिका

राम रहीम ने सीबीआई अदालत के फैसले के खिलाफ हरियाणा और पंजाब हाइकोर्ट में याचिका दायर की है.

द क्विंट
भारत
Updated:
गुरमीत राम रहीम
i
गुरमीत राम रहीम
(फोटो: The Quint)

advertisement

राम रहीम ने सीबीआई अदालत के फैसले के खिलाफ हरियाणा और पंजाब हाइकोर्ट में याचिका दायर की है. इस मामले में हाइकोर्ट सोमवार को सुनवाई कर सकता है.

गुरमीत ने इससे पहले भी सीबीआई अदालत के फैसले के खिलाफ हाइकोर्ट में याचिका दायर की थी. लेकिन हाइकोर्ट की रजिस्ट्री ने याचिका पर रोक लगा दी थी. इसके बाद उसकी तरफ से दोबारा याचिका दायर की गई है.

बता दें, दो युवतियों से दुष्‍कर्म मामले में पंचकूला सीबीआई कोर्ट ने गुरमीत को 10+10 साल की सजा सुनाई थी.  

जेल की रोटी खाकर 6 किलो वजन घटा

डेरा प्रमुख राम रहीम पिछले 40 दिनों से जेल की सजा काट रहा है. 40 दिनों से जेल की दाल रोटी खाने के लिए मजबूर है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेल की दाल-रोटी खाकर गुरमीत का करीब 6 किलो वजन कम हो गया है.

28 अगस्त को सीबीआई कोर्ट की सजा सुनाए जाने के समय गुरमीत का 90 किलो वजन था. अब ये वजन घटकर 84 किलो रह गया है.

अजीब बात है न, जिस वजन को घटाने के लिए लोग हजारों रुपये खर्च करते हैं, डाइट पर रहते हैं, जिम जाते हैं, दौड़ लगाते हैं. गुरमीत ने जेल की रोटी खाकर सिर्फ 40 दिनों में अपना वजन कम कर लिया.

एक समय था जब गुरमीत महाराजाओं की जिंदगी जीया करता था, अब कैदी की जिंदगी जी रहा है और उनके जैसा ही खाना खा रहा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

राम रहीम को आजीवन कारावास मिले

राम रहीम दुष्कर्म मामले में दोनों दुष्कर्म पीड़िताओं ने उसे आजीवन कारावास की सजा दिलवाने के लिए पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. साल 1999 में दुष्कर्म का शिकार हुई दोनों साध्वियों ने याचिका में कहा कि राम रहीम के इस अपराध के लिए 10-10 साल की सजा काफी नहीं है.

पीड़िताओं ने अपनी याचिकाओं में कहा कि दुष्कर्म मामलों में जब कोई व्यक्ति अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल कर दुष्कर्म करता है तो उसे अधिकतम सजा दी जानी चाहिए, जो कि आजीवन कारावास है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 07 Oct 2017,04:46 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT