advertisement
लंबे समय से बीमार चल रहे केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का 74 साल की उम्र में निधन हो गया. उनके बेटे चिराग पासवान ने अपने एक ट्वीट में ये जानकारी दी. उन्होंने अपने पिता के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि आप याद आएंगे. इस खबर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर तमाम दलों के नेताओं ने रामविलास पासवान के निधन पर शोक जताया और उन्हें एक कद्दावर नेता बताया. पासवान की छवि के चलते उनके राजनीतिक दुश्मन काफी कम थे, उनका हर दल के साथ एक अच्छा रिश्ता रहा. इसीलिए उनके निधन के बाद तमाम दलों के नेता उन्हें याद कर रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री और बिहार के कद्दावर नेताओं में से एक रामविलास पासवान के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी दुख जताया. राष्ट्रपति ने कहा,
राष्ट्रपति ने आगे लिखा, "आपातकाल विरोधी आंदोलन के दौरान जयप्रकाश नारायण जैसे दिग्गजों से लोकसेवा की सीख लेने वाले पासवान फायरब्रांड समाजवादी के रूप में उभरे. उनका जनता के साथ गहरा जुड़ाव था और वे जनहित के लिए सदा तत्पर रहे. उनके परिवार और समर्थकों के प्रति मेरी गहन शोक-संवेदना है."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामविलास पासवान के साथ कई सालों तक काम किया, इसीलिए उनके निधन के बाद पीएम मोदी ने लिखा कि उनके साथ काम करने का अनुभव काफी शानदार रहा. पीएम ने ट्विटर पर लिखा,
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी पासवान के निधन पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि पासवान के निधन से राजनीति में एक शून्य उत्पन्न हो गया है. अमित शाह ने लिखा,
"सदैव गरीब और वंचित वर्ग के कल्याण व अधिकारों के लिए संघर्ष करने वाले हम सबके प्रिय राम विलास पासवान जी के निधन से मन अत्यंत व्यथित है. उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में हमेशा राष्ट्रहित और जनकल्याण को सर्वोपरि रखा. उनके स्वर्गवास से भारतीय राजनीति में एक शून्य उत्पन्न हो गया है.
पीएम मोदी के अलावा विपक्षी नेताओं ने भी रामविलास पासवान के निधन की खबर मिलते ही उन्हें याद किया और दुख जताया. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्विटर पर उन्हें याद किया. उन्होंने लिखा,
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी ट्विटर पर कहा कि उन्हें रामविलास पासवान के निधन से काफी दुख हुआ है, क्योंकि उनके साथ पारिवारिक रिश्ता रहा है. प्रियंका ने अपने ट्वीट में लिखा,
“रामविलास पासवान जी वर्षों से मेरी मां के पड़ोसी रहे और उनके परिवार के साथ हमारा एक निजी रिश्ता था. उनके निधन की सूचना से बेहद दुःख हुआ है. चिराग जी और परिवार के समस्त सदस्यों को मेरी गहरी संवेदना. इस दुखद घड़ी में हम आपके साथ हैं.”
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी पासवान के निधन पर दुख जताया और कहा कि वो वरिष्ठ नेता थे और लंबे समय तक संसद में रहने वाले राजनेताओं में से एक थे. उनके परिवार, सहयोगी और कई समर्थकों के प्रति संवेदना जताती हूं.
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पासवान के निधन पर कहा कि उन्हें इससे व्यक्तिगत तौर पर दुख पहुंचा है. उन्होंने लिखा,
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने भी ट्विटर पर रामविलास पासवान के साथ पुरानी राजनीतिक दोस्ती को याद किया. उन्होंने पासवान को याद करते हुए लिखा,
आरजेडी नेता और लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने भी रामविलास पासवान को दलित और वंचितों का नेता बताया और उनके निधन पर दुख जाहिर किया. तेजस्वी ने ट्विटर पर कहा,
"न्यायप्रिय राजनीति और दलित वंचित चेतना के मज़बूत स्तंभ अभिभावक आदरणीय श्री रामविलास पासवान जी के निधन से दुखी हूं. शोषित, वंचित, उत्पीड़ित वर्ग उनके योगदान को सदैव याद रखेगा. भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)