advertisement
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में भारत और पकिस्तान के बीच खेले गए मैच के ‘फिक्स’ होने की आशंका जताई है.
सोशल जस्टिस एंड एम्पॉवरमेंट मिनिस्ट्री में राज्यमंत्री रामदास आठवले ने शनिवार को नागपुर में एक कार्यक्रम में कहा
बता दें कि पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को फाइनल में 180 रनों से हरा कर पहली बार चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था.
मीडिया से बातचीत करते हुए अठावले ने कहा-
अठावले ने सिर्फ मैच फिक्सिंग की ही बात नहीं कि बल्कि उन्होंने खेल में भी दलित खिलाड़ियों के लिए आरक्षण की मांग कर डाली. अठावले ने कहा हमारी पार्टी मांग करती है कि क्रिकेट और बाकी खेलों में दलित और ट्राइबल कम्युनिटी के प्लेयर्स के लिए 25% आरक्षण हो.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)