advertisement
न्यूजपेपर ग्रुप दैनिक भास्कर के चेयरमैन रमेशचंद्र अग्रवाल का बुधवार सुबह देहांत हो गया. वे 72 साल के थे. अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा. उन्हें अपोलो हाॅस्पिटल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों की कोशिश के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका.
पीएम नरेंद्र मोदी ने रमेशचंद्र के निधन पर दुख जताया है. पीएम ने ट्वीट किया, ''श्री रमेशचंद्र अग्रवाल के निधन से दुख पहुंचा. मीडिया जगत में उनके उल्लेखनीय योगदान को हमेशा याद किया जाएगा. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं रमेशचंद्र अग्रवाल के परिवार के साथ हैं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.''
मुख्यमंत्रियों सहित मीडिया जगत के लोगों ने रमेशचंद्र जी के लिए शोक संवेदनाएं जाहिर की.
द क्विंट के एडिटोरियल डायरेक्टर संजय पुगलिया लिखते हैं:
रमेश अग्रवाल एक बहादुर इंसान थे. जब राष्ट्रीय मीडिया समूह ने हिंदी स्पेस को खाली कर दिया, तो उन्होंने इसे भरा और विस्तार किया.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट कर शोक जताया.
WhatsApp के जरिये द क्विंट से जुड़िए. टाइप करें “JOIN” और 9910181818 पर भेजें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)