Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Video: जब ‘जय श्रीराम’ की बजाए ‘भारत माता की जय’ बोलने लगे हनुमान

Video: जब ‘जय श्रीराम’ की बजाए ‘भारत माता की जय’ बोलने लगे हनुमान

रामलीला के स्टेज पर रामकथा चल रही हो और रामायण के ही कोई किरदार अचानक भारत माता की जय बोलने लगें तो अजीब लगना तय है

अभिनव राव
भारत
Published:
दिल्ली के लालकिला मैदान पर धूमधाम से मनाया गया दशहरा का त्योहार
i
दिल्ली के लालकिला मैदान पर धूमधाम से मनाया गया दशहरा का त्योहार
(फोटो: Twitter)

advertisement

रामलीला में हनुमान का किरदार निभा रहे बिंदू दारासिंह के जोश से थोड़ा अजीब हालात हो गए क्योंकि उन्हें जय श्रीराम का जयकारा छोड़ भारत माता की जय बोल दिया.

मामला बड़ा रोचक है.. स्टेज में भगवान राम और लंकापति रावण के बीच घनघोर युद्ध का प्रसंग चल रहा था. सामने दर्शकों में पीएम मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी दिल्ली के लाल किला मैदान पर मौजूद थे. स्टेज पर रावण की मौत के बाद रावण दहन करने की तैयारी हो चुकी थी. मंच पर देश के सबसे दो सबसे बड़े नेताओं को देखकर रामलीला कर रहे लवकुश कमेटी के एक्टर्स काफी जोश में परफॉर्मेंस कर रहे थे. हर कोई अपना 100% दे रहा था. इस बीच हनुमान बने बिंदू दारासिंह खूब जोश में आ गए.

पवनसुत हनुमान का किरदार निभा रहे बिंदू ने जोश ही जोश में रामायण पाठ से बाहर निकल आए. राम के साथ युद्ध में जैसे ही रावण की हार हुई और मौत हो गई तो हनुमान बने बिंदू ने पहली बार तो ‘जय श्री राम’ का जयकारा लगाया लेकिन वो अचानक स्क्रिप्ट से हटे और उससे भी ज्यादा ताकत से उद्घोष किया ‘भारत माता की जय’ ये सुनकर राम बने किरदार भी चौंक गए. (वीडियो जरूर देखें)

रामलीला के स्टेज पर रामकथा चल रही हो और रामायण के ही कोई किरदार अचानक भारत माता की जय बोलने लगें तो अजीब लगना तय है. उसकी वजह यही है कि तुलसीदास की रामायण उठाएं या फिर महर्षि वाल्मीकि की. कहीं पर भी “भारत माता” का जिक्र नहीं है. खासतौर पर राम रावण युद्ध में रावण की हार के बाद रामायण में ऐसा कोई प्रसंग नहीं है जिसमें कहीं भी भारत माता का जिक्र हुआ हो.

लेकिन हनुमान बने बिंदू ने दारा सिंह ने स्टेज में खुद स्क्रिप्ट बदली और ‘जय श्री राम’ भूलकर “भारत माता की जय” के नारे लगा दिए. लगता है सामने दर्शकों के तौर पर पीएम मोदी, राष्ट्रपति कोविंद और बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं को देखकर वो जोश में नारे लगा बैठे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

‘भारत माता की जय’ निश्चित तौर पर जोश बढ़ाने वाला उद्घोष है लेकिन रामायण का पाठ करते हुए वो भी हनुमान की भूमिका निभा रहा किरदार ऐसा करे तो थोड़ी अजीब लगता है.

खैर, स्टेज पर रावण की मौत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रावण के पुतले का तीर चलाकर दहन किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT