Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Ramnavami Violence:गिरिराज ने मांगा CM का इस्तीफा,"पूरी व्यवस्था चौपट"-नित्यानंद

Ramnavami Violence:गिरिराज ने मांगा CM का इस्तीफा,"पूरी व्यवस्था चौपट"-नित्यानंद

Bihar Violence: विपक्ष के आरोपों पर बचाव में बोले एमएलसी नीरज कुमार- NCRB के आंकड़े नीतीश राज की कामयाबी बताते हैं

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>बिहार के तीन जिलों में रामनमवी के दौरान हिंसा</p></div>
i

बिहार के तीन जिलों में रामनमवी के दौरान हिंसा

(फोटो: क्विंट)

advertisement

बिहार में नालंदा और सासाराम (Nalanda And Sasaram Violence) जैसी कुछ जगहों पर रामनवमी के मौके पर हिंसा हुई है. अब इस मुद्दे पर विपक्ष के कई नेताओं ने बिहार सरकार को निशाने पर लिया है.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार में कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) का इस्तीफा मांगा है. गिरिराज सिंह ने कहा,

"नीतीश कुमार ममता बनर्जी के साथ प्रतियोगिता कर रहे हैं.वे गजवा-ए-हिन्द के रास्ते पर चल रहे हैं. क्या सीएम की अपने जिले नालंदा में इतनी ही पकड़ है? क्या इन्हें पता नहीं था कि रामनवमी का जुलूस निकलने वाला था."

गिरिराज ने आरोप लगाया कि शासन-प्रशासन के संरक्षण के चलते दंगाईयों का मनोबल बढ़ा हुआ है.

इस बीच केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा है कि बिहार की कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है.

आज अमित शाह का नवादा का कार्यक्रम है ,बिहार की विधि व्यवस्था पूरी चौपट है,इतनी बड़ी संख्या में अपराधिक घटनाएं 1 महीने में हुई है सोचिए कानून व्यवस्था क्या है. नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की महा गठबंधन सरकार को ना विकास से मतलब है ना विधि व्यवस्था से और ना ही बिहार वासियों के जान-माल की रक्षा से , सरकार बिल्कुल नकारात्मक हो गई है, नकारात्मक सोच की हो गई है, अपराधियों को संरक्षण मिल रहा है और वैसे लोग जो साजिश के तहत संप्रदायिक तनाव, सामाजिक तनाव पैदा कर रहे हैं सरकार को उससे संरक्षण मिल रहा है- नित्यानंद राय, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री

इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बिहार के गवर्नर से बात कर स्थिति का जायजा लिया है. बता दें आज अमित शाह का नवादा में कार्यक्रम भी है. द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक अमित शाह ने अतिरिक्त केंद्रीय सुरक्षाबलों को भेजने का फैसला किया है, जो राज्य प्रशासन की कानून व्यवस्था बनाए रखने में मदद करेंगे.

दंगाईयों को चिन्हित किया जा रहा है- जमा खान, अल्पसंख्यक मंत्री

बिहार सरकार में अल्पसंख्यक मंत्री जमा खान ने कहा कि सासाराम और नालंदा में दंगाईयों को चिन्हित किया जा रहा है और वे बचेंगे नहीं.

सासाराम और नालंदा में जो देखने को मिला, उससे सब परेशान थे. मैंने नीतीश कुमार जी से बात की. उन्होंने तुरंत दोनों के जिलाधीशों को आदेश दिए, हमारी लगातार अधिकारियों से बात होती रही. मेरी अपील है कि आम लोग अफवाहों पर ध्यान ना दें. जो लोग इन दंगों में शामिल हैं, उन्हें चिन्हित किया जा रहा है, वे बचेंगे नहीं. मैं सबसे भाईचारा बनाए रखने की गुजारिश करता हूं.
मोहम्मद जमा खान, अल्पसंख्यक मंत्री, बिहार सरकार

इस बीच जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने वीडियो जारी कर बीजेपी नेताओं पर बिहार में कानून व्यवस्थाओं पर गलत बातें फैलाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, "माननीय अमित शाह जी, फर्जी खबर चल रही है कि सासाराम में 144 लागू है, भाजपा कार्यकर्ता पर बम चला है, जिसकी कोई पहचान जारी नहीं की गई है, बिहार में अवसर की तलाश की जा रही है. कानून व्यवस्था को मुद्दा बनाया जा रहा है."

नीरज कुमार ने आगे कहा कि गृहमंत्री अपने ही एनसीआरबी के आंकड़े उठा कर देख लें, नीतीश कुमार ने किस तरह से अपराधों को कम किया है. गृहमंत्री को आंकड़ों का अध्ययन कर बोलना चाहिए.

पढ़ें ये भी: 'वो मुझपर पत्थर फेंक रहे थे' हावड़ा के लोगों ने बताया रामनवमी पर कैसे फैली हिंसा

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT