Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आजम को एक और झटका,रिजॉर्ट पर चला प्रशासन का बुलडोजर

आजम को एक और झटका,रिजॉर्ट पर चला प्रशासन का बुलडोजर

रामपुर प्रशासन का आरोप है कि आजम खान ने सरकारी नाले की जमीन कब्जा कर उसमें अपने रिजॉर्ट की बाउंड्री बना ली

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
आजम खान के खिलाफ प्रशासन ने हाल में कई मामले दर्ज किए हैं
i
आजम खान के खिलाफ प्रशासन ने हाल में कई मामले दर्ज किए हैं
(फोटो altered by the quint hindi ) 

advertisement

सीनियर समाजवादी पार्टी लीडर और रामपुर के सांसद आजम खान लगातार मुश्किलों से घिरते जा रहे हैं. कुछ दिनों पहले उनकी बनाई जौहर यूनिवर्सिटी पर छापे पड़े थे और अब उनके रिजॉर्ट की बाउंड्री वॉल गिरा दी गई है. कहा जा रहा है कि बाउंड्री वॉल नाले को कब्जा करके बनाया गया है. जमीन खाली करने का निर्देश न सुनने पर उनके खिलाफ जुर्माना लगाने की भी तैयारी हो रही है.डीएम ने कहा है कि अवैध कब्जे को हटाने में जो खर्च आया है वह भी आजम खान से ही वसूला जाएगा.

सरकारी जमीन कब्जा कर बाउंड्री वॉल बनाने का आरोप

रामपुर में आजम खान का हमसफर नाम का रिजॉर्ट है. कहा जा रहा है इस रिजॉर्ट की वाउंड्री वॉल सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करके बनाई गई है. डीएम आन्‍जनेय कुमार सिंह ने बताया कि आजम खान का एक हमसफर नाम का रिजॉर्ट है. इस रिजॉर्ट की दीवार एक नाले की जमीन पर कब्जा करके बनाई गई है. इस जमीन पर पक्का नाला बनाया गया था. आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान ने इस नाले पर अवैध कब्जा करके उसे अपने रिजॉर्ट के अंदर कर लिया था.

आजम खान के खिलाफ उत्तर प्रदेश पुलिस के जरिए पिछले तीन महीनों में दर्जनों मामले दायर किए हैं. प्रवर्तन निदेशालय ने भी आजम खान पर कार्रवाई की थी. ईडी ने आजम खान पर अब मनी लॉन्ड्रिंग के तहत केस दर्ज किया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पिछले एक महीने से ज्यादा वक्त से रामपुर नहीं आए हैं आजम

इस बीच, आजम खान पिछले लगभग एक महीने से रामपुर नहीं आए हैं. बकरीद पर भी वह अपने संसदीय क्षेत्र नहीं पहुंचे. उन्होंने रामपुरवासियों को पत्र लिखकर अपना दर्द बयां किया है. अपने पत्र में उन्होंने जौहर यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स के लिए भी बातें लिखी हैं.

आजम का यह खत सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ. उन्होंने लिखा कि अभी भले मुश्किलों का दौर है. लेकिन बेहतर दिन आएंगे. आजम खान महिला सांसद के खिलाफ भी टिप्पणी कर बुरी तरह फंस चुके थे. बाद में इस मामले में उन्हें माफी मांगनी पड़ी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 16 Aug 2019,04:36 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT