advertisement
बीजेपी की सहयोगी पार्टी आरएलपी के नेता हनुमान बेनीवाल ने लोकसभा में गांधी परिवार को लेकर विवादित टिप्पणी की, जिसके बाद लोकसभा में खूब हंगामा हुआ. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया है कि बेनीवाल ने टिप्पणी पीएम नरेंद्र मोदी के इशारे पर की है.
कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह भी कहा कि बेनीवाल की टिप्पणी के लिए प्रधानमंत्री को माफी मांगनी चाहिए.
सुरजेवाला ने कहा, ये लोकतंत्र नहीं है, यह पूरी तरह तानाशाही है. इन्हें गांधी-नेहरू परिवार के खिलाफ फोबिया है. ये हनुमान बेनीवाल के उस टिप्पणी में भी दिखता है जो आपके इशारे पर की गई है. हम बीजेपी के इस रुख की निंदा करते हैं और प्रधानमंत्री से मांग करते हैं कि आप माफी मांगिए और अपने गृह मंत्री को दिल्ली दंगों के लिए जवाबदेह ठहराइए.
बेनीवाल ने लोकसभा में ‘इटली और कोरोना वायरस’ को जोड़ते हुए गांधी परिवार को लेकर एक ‘विवादास्पद बयान’ दिया, जिस पर कांग्रेस के सदस्य उग्र होते हुए आसन के समीप आ गये और बेनीवाल की बात का विरोध किया. कुछ कांग्रेस सांसदों ने कागज और प्लेकार्ड फाड़कर भी उछाले जिनके टुकड़े आसन के पास आकर गिरे.
बेनीवाल की टिप्पणी पर हुए हंगामे के बाद स्पीकर की कुर्सी पर बैठी मीनाक्षी लेखी ने कांग्रेस के 7 सांसदों को पूरे बजट सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया. इन सांसदों में गौरव गोगोई, पीएन प्रथापन, डीन कुरियाकोस, आर उन्नीथन, मनिकम टैगोर, बैनी बेंथम, गुरुजीत सिंह औजला शामिल हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)