Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019PM के इशारे पर बेनीवाल ने की गांधी परिवार पर टिप्पणी: सुरजेवाला

PM के इशारे पर बेनीवाल ने की गांधी परिवार पर टिप्पणी: सुरजेवाला

बेनीवाल के टिप्पणी पर हंगामें के बाद कांग्रेस के 7 सांसद सस्पेंड

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला
i
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला
(फोटो: PTI)

advertisement

बीजेपी की सहयोगी पार्टी आरएलपी के नेता हनुमान बेनीवाल ने लोकसभा में गांधी परिवार को लेकर विवादित टिप्पणी की, जिसके बाद लोकसभा में खूब हंगामा हुआ. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया है कि बेनीवाल ने टिप्पणी पीएम नरेंद्र मोदी के इशारे पर की है.

कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह भी कहा कि बेनीवाल की टिप्पणी के लिए प्रधानमंत्री को माफी मांगनी चाहिए.

‘हनुमान बेनीवाल अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं, लेकिन वह इस साजिश के सूत्रधार नहीं हैं. पीएम मोदी ने विपक्ष और देश के लोगों के खिलाफ ‘गोली मारो, गाली दो अभियान’ की शुरुआत की. जब कोई दिल्ली हिंसा पर पीएम और बीजेपी सरकार से जवाबदेही की मांग करता है तो गाली और गोली की धमकी से जवाब दिया जाता है.’
रणदीप सुरजेवाला, कांग्रेस नेता

'ये लोकतंत्र पर तानाशाही है'

सुरजेवाला ने कहा, ये लोकतंत्र नहीं है, यह पूरी तरह तानाशाही है. इन्हें गांधी-नेहरू परिवार के खिलाफ फोबिया है. ये हनुमान बेनीवाल के उस टिप्पणी में भी दिखता है जो आपके इशारे पर की गई है. हम बीजेपी के इस रुख की निंदा करते हैं और प्रधानमंत्री से मांग करते हैं कि आप माफी मांगिए और अपने गृह मंत्री को दिल्ली दंगों के लिए जवाबदेह ठहराइए.

बेनीवाल ने लोकसभा में ‘इटली और कोरोना वायरस’ को जोड़ते हुए गांधी परिवार को लेकर एक ‘विवादास्पद बयान’ दिया, जिस पर कांग्रेस के सदस्य उग्र होते हुए आसन के समीप आ गये और बेनीवाल की बात का विरोध किया. कुछ कांग्रेस सांसदों ने कागज और प्लेकार्ड फाड़कर भी उछाले जिनके टुकड़े आसन के पास आकर गिरे.

कांग्रेस के 7 सांसद सस्पेंड

बेनीवाल की टिप्पणी पर हुए हंगामे के बाद स्पीकर की कुर्सी पर बैठी मीनाक्षी लेखी ने कांग्रेस के 7 सांसदों को पूरे बजट सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया. इन सांसदों में गौरव गोगोई, पीएन प्रथापन, डीन कुरियाकोस, आर उन्नीथन, मनिकम टैगोर, बैनी बेंथम, गुरुजीत सिंह औजला शामिल हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT