Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राष्ट्रीय बाल पुरस्कार: कोई यूट्यूबर,किसी ने बनाई खास ऐप-तस्वीरों में 11 विजेता

राष्ट्रीय बाल पुरस्कार: कोई यूट्यूबर,किसी ने बनाई खास ऐप-तस्वीरों में 11 विजेता

Rashtriya Bal Puraskar 2023 Photos: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विज्ञान भवन में इन असाधारण बच्चों को सम्मानित किया

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Rashtriya Bal Puraskar 2023 Photos</p></div>
i

Rashtriya Bal Puraskar 2023 Photos

(फोटो- राष्ट्रपति भवन)

advertisement

Rashtriya Bal Puraskar 2023 Photos: राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं में इस साल शतरंज और मार्शल आर्ट्स के खिलाड़ी से लेकर यूट्यूबर, एप्लिकेशन डेवलपर तक शामिल हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार, 23 जनवरी को इन बच्चों को सम्मानित किया. दिल्ली के विज्ञान भवन में सोमवार को पुरस्कार वितरण समारोह में ये 11 असाधारण बच्चों ने ये सम्मान हासिल किया. पुरस्कार पाने वाले इन बच्चों में 11 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 6 लड़के और 5 लड़कियां शामिल हैं. इस मौके पर महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी और राज्य मंत्री डॉ. मुंजपारा महेंद्रभाई भी उपस्थित रहे और बच्चों के साथ बातचीत की.

तस्वीरों में यहां विज्ञान भवन आयोजित इस सम्मान समारोह की कुछ झलकियां देखिये.

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के विजेताओं को एक प्रमाण पत्र के साथ एक मेडल मिलता है. इसके अलावा उन्हें एक लाख रुपये की राशि भी मिलती है. इसके अलावा वे 26 जनवरी को राजपथ में गणतंत्र दिवस परेड में भी भाग लेते हैं.

(फोटो- राष्ट्रपति भवन)

विज्ञान भवन आयोजित इस सम्मान समारोह में राष्ट्रपति के साथ केंद्रीय महिला एवं बाल विकास और अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री स्मृति ईरानी भी मौजूद रहीं.

(फोटो- राष्ट्रपति भवन)

बहादुरी और साहस के कार्यों के लिए बच्चों को पुरस्कृत करने के लिए, प्रधान मंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 1996 में स्थापित किया गया था.

(फोटो- राष्ट्रपति भवन)

हनया निसार: हनाया निसार पिछले 7 वर्षों से मार्शल आर्ट खिलाड़ी हैं. उन्होंने 12 साल की छोटी उम्र में चिंगजू, दक्षिण कोरिया (अक्टूबर 2018 ) में तीसरी विश्व मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व किया और स्वर्ण पदक जीता. हनाया निसार को खेल के क्षेत्र में उनकी उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, 2023 से सम्मानित किया जा रहा है.

(फोटो-पीटीआई)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अनुष्का जौली: कुमारी अनुष्का जौली ने एंटी-बुलिंग स्क्वाड कवच' नाम से एक ऐप विकसित किया है, जो पिछले 4 वर्षों से विद्यार्थियों को मानसिक स्वास्थ्य परामर्श प्रदान कर रहा है. अनुष्का ने डराने-धमकाने और साइबर बदमाशी से निपटने के लिए 10 लघु वीडियो वाला एक स्वयं गतिमान शैक्षिक ऑनलाइन कार्यक्रम विकसित किया है. उन्होंने भारत के भीतर और बाहर विभिन्न गैर सरकारी संगठनों के साथ भी सहयोग किया है.

(फोटो-पीटीआई)

एम.गौरवी रेड्डी को कला और संस्कृति के क्षेत्र में उनकी उत्कृष्टता के लिए राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, 2023 से सम्मानित किया गया

(फोटो-पीटीआई)

रिषि शिव प्रसन्न : मास्टर रिषि शिव प्रसन्न कई प्रतिभाओं के धनी हैं. 180 के आईक्यू स्तर के साथ प्रमाणित, ऋषि सबसे कम उम्र के प्रमाणित एंड्रॉइड एप्लिकेशन डेवलपर हैं. रिषि सबसे कम उम्र के ' यूट्यूबर' भी हैं, जो एक चैनल चलाते हैं और हर एपिसोड में वे विज्ञान से संबंधित विषयों पर अंतरदृष्टि साझा करते हैं. रिषि ने एलीमेंट्स ऑफ अर्थ नामक एक पुस्तक भी लिखी है, और 2021 में 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारत के 40 यूथ आइकॉन में उन्हें शामिल किया गया. मास्टर रिषि शिव प्रसन्न को नवाचार के क्षेत्र में उनकी उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, 2023 से सम्मानित किया जा रहा है.

(फोटो-पीटीआई)

संभव मिश्रा : मास्टर संभव मिश्रा ने प्रसिद्ध प्रकाशनों के लिए उल्लेखनीय लेख लिखे हैं. उन्हें प्रतिष्ठित रॉयल एशियाटिक सोसाइटी, लंदन की फेलोशिप से सम्मानित किया गया है और वह इस सोसाइटी के 200 वर्षों के इतिहास में अब तक के सबसे कम उम्र के सदस्य बन गये हैं. उन्होंने भारत सरकार के डाक विभाग से दीन दयाल स्पर्श योजना छात्रवृत्ति प्राप्त की और हाल ही में उन्हें कॅटकी के गर्वनर द्वारा सर्वोच्च उपाधि माननीय कॅटकी कर्नल से सम्मानित किया गया. उनके डिजाइन किए गए पैच को एक आधिकारिक लोगो के रूप में इस्तेमाल किया गया और नासा वॉलॉप्स फ्लाइट सेंटर, वर्जीनिया, अमेरिका से रफ-7 रॉकेट के माध्यम से अंतरिक्ष में लॉन्च किया गया.

(फोटो-पीटीआई)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT