Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019रतन टाटा की नई कंपनी अवंति फाइनेंस: समय पर किफायती लोन का वादा

रतन टाटा की नई कंपनी अवंति फाइनेंस: समय पर किफायती लोन का वादा

रतन टाटा की इस कंपनी में नंदन निलेकणी और विजय केलकर भी हैं

द क्विंट
भारत
Published:
(फोटो: Facebook)
i
(फोटो: Facebook)
null

advertisement

उद्योगपति रतन टाटा, इंफोसिस के को- फाउंडर नंदन निलेकणि और पूर्व फाइनेंस सेक्रेटरी डॉ. विजय केलकर एकसाथ एक नई कंपनी ‘अवंति फाइनेंस’ शुरू करने जा रहे हैं. इस कंपनी का मकसद होगा देश के पिछड़े इलाके में लोगों को समय पर किफायती ऋण उपलब्ध कराना है.

टाटा ट्रस्ट ने जारी बयान में बताया कि अवंति फाइनेंस का प्राथमिक उद्देश्य कम दर पर ऋण उपलब्ध कराना तथा पिछड़े क्षेत्रों को समृद्ध करना है.

कैसे चलेगी ये फाइनेंस कंपनी?

रतन टाटा और नंदन निलेकणी के सोशल सर्विस के लिए जो जमापूंजी रखी थी उसी से ये कंपनी शुरू की जाएगी. फिर इस फाइनेंस कंपनी से होने वाले लाभ को इस कंपनी को बढ़ाने में लगाया जाएगा. 2017 मार्च तक ये कंपनी शुरू हो जाएगी.

अवंति के संस्थापक निदेशकों में टाटा, केलकर और निलेकणि के अलावा आर. वेंकटरमण भी शामिल होंगे.
<p> अवंति फाइनेंस गरीबों को आजीविका का साधन देने वाला एक मंच होगा जो व्यक्तिगत एवं सामुदायिक स्तर पर रहन-सहन और जीवनयापन के स्तर में बदलाव लाएगा और उन्हें समृद्ध करेगा. मैं इस मुहिम के लिए डॉ केलकर और नंदन का आभार व्यक्त करता हूं</p>
<p><b>रतन टाटा</b></p>

कैसी होगी अंवति फाइनेंस की टीम?

तकनीक माइक्रोफाइनेंस, इंटरप्राइज रिस्क मैनेजमेंट, क्रेडिट ऑपरेशंस, कस्टमर सर्विस, लीडरशिप एंड स्ट्रेटजी कंसल्टिंग और स्ट्रक्चर्ड फाइनेंस एंड इंवेस्टमेंट बैंकिंग के अनुभवी लोगों की टीम भी बनाई जाएगी.

अवंति के पंजीकरण के लिए आनेवाले दिनों में रिजर्व बैंक के पास आवेदन दिया जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT