advertisement
दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा ने 21 जून को लोगों से ऑनलाइन नफरत फैलाना बंद करने की अपील की है. टाटा ने कहा कि '2020 एक-दूसरे को नीचे दिखाने का समय नहीं है.' रतन टाटा ने कहा, "इस साल हमें एक होना चाहिए और एक दूसरे की मदद करनी चाहिए."
एक इंस्टाग्राम पोस्ट में रतन टाटा ने लिखा, "ये साल हर किसी के लिए किसी न किसी तरह चुनौतीपूर्ण है. मैं देखता हूं कि ऑनलाइन कम्युनिटी एक दूसरे के खिलाफ नुकसान पहुंचाने, नीचा दिखाने वाली बातें कर रहे हैं."
टाटा ग्रुप के चेयरमैन एमेरिटस रतन टाटा ने कहा कि लोगों को एक-दूसरे के प्रति और संवेदनशील होने की जरूरत है.
टाटा का ये बयान ऐसे समय में सामने आया है जब देश कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहा है. लोग आइसोलेशन में हैं, अपने घरों में बंद हैं. देशभर में लॉकडाउन में पाबंदियों में कमी की गई है लेकिन फिर भी लोगों में चिंता बढ़ रही है.
पिछले कुछ हफ्तों में कई मेंटल हेल्थ एक्सपर्ट्स ने भी कोरोना वायरस महामारी के बाद 'मेंटल हेल्थ महामारी' की चेतावनी दी है. एक्सपर्ट्स का भी कहना है कि ऐसे समय में एक-दूसरे के प्रति सहानुभूति और दया की पहले से ज्यादा जरूरत होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)