Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बंगाल में BJP के पहिए भले थमे, पर रथ यात्राओं का इतिहास पुराना है

बंगाल में BJP के पहिए भले थमे, पर रथ यात्राओं का इतिहास पुराना है

रथ यात्रा के बहाने राजनैतिक पार्टियां अपनी ताकत और विचारधारा को लोगों तक पहुंचाने में कामयाब होती हैं. 

मुकेश बौड़ाई
भारत
Updated:
रथ यात्राओं से मिला है राजनैतिक पार्टियों को फायदा
i
रथ यात्राओं से मिला है राजनैतिक पार्टियों को फायदा
(फोटो: मुकेश बौड़ाई)

advertisement

पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने बंगाल में बीजेपी के रथ के पहिए जाम कर रखे हैं. बंगाल में अपनी राजनैतिक जमीन की खोज में बीजेपी ने रथ यात्रा का सहारा लेने की सोची, लेकिन हर बार यह मिठाई उनके मुंह तक आते-आते रह जाती है. फिर भी कोशिश जारी है. बीजेपी और रथ यात्रा का एक दूसरे से काफी पुराना नाता है. अगर ये कहें कि रथ यात्राओं ने बीजेपी को लोगों तक पहुंचाने का काम किया तो गलत नहीं होगा.

सबसे चर्चित आडवाणी की रथ यात्रा

आज बीजेपी के किसी गिने-चुने कार्यक्रमों में मंच के किसी हिस्से पर शांत बैठने वाले आडवाणी का नाम उन नेताओं में शामिल है, जिन्हें बीजेपी की रीढ़ कहा जाता है. भले ही आज बीजेपी औपचारिकता के तौर पर आडवाणी को बुलावा भेजती हो, लेकिन उन्होंने पार्टी की जड़ों में पानी डालकर उन्हें दूर-दूर तक फैलाने का काम किया. 1990 में उनकी रथ यात्रा को आज भी लोग याद करते हैं.

आज भी लोग आडवाणी की रथ यात्रा को करते हैं याद(फोटो:The Quint)

राम मंदिर को लेकर कूच

राम मंदिर का मुद्दा बीजेपी के लिए आज भी ठीक वैसा ही जैसा 1990 में हुआ करता था. क्योंकि यही मुद्दा था जिसने एकछत्र राज कर रही कांग्रेस के सामने बीजेपी को उठाकर खड़ा कर दिया. तभी से इसे राजनीति के एक ऐसे टॉनिक के तौर पर देखा जाता है, जो हमेशा असरदार होती है. आडवाणी ने गुजरात के सोमनाथ मंदिर से अयोध्या तक रथ यात्रा की घोषणा कर दी. जिसके बाद पूरे उत्तर प्रदेश और देश में राम नाम की गूंज उठने लगी.

स्वर्ण जयंती रथ यात्रा

इस रथ यात्रा के सूत्रधार भी लालकृष्ण आडवाणी ही थे. आजादी के 50 साल पूरे होने पर 1997 में आडवाणी ने एक बार फिर देशभक्त नेता की इमेज बनाते हुए पार्टी को नई ताकत दी. उनके साथ लाखों लोगों ने आजादी का यह जश्न मनाया. उनकी इस रथ यात्रा के ठीक बाद कई पार्टियों ने साथ मिलकर कांग्रेस को सत्ता से उखाड़ फेंका था.

भारत उदय यात्रा और सुरक्षा यात्रा

बीजेपी को वैसे तो अभी तक रथ यात्राओं से फायदा ही फायदा हुआ था, लेकिन 2004 में आडवाणी की रथयात्रा नाकाम साबित हुई. यह बीजेपी के लिए एक फ्लॉप शो था. इसके बाद एनडीए गठबंधन वाली सरकार को हार का सामना करना पड़ा. वहीं 2006 में भारत सुरक्षा यात्रा के भी कुछ ऐसे ही नतीजे रहे. आतंकवाद के मुद्दे पर सरकार को घेरने की यह कोशिश भी नाकाम रही.

रथ यात्रा से लोगों तक अपनी बात पहुंचाने के फॉर्मूले को एक बार फिर बीजेपी अपनाना चाहती है. ममता बनर्जी के गढ़ बंगाल में रथ यात्रा कर बीजेपी वहां अपने पैर जमाने की कोशिश में जुटी है. हालांकि ममता बनर्जी उनके इस सपने पर फिलहाल रोक लगाए हुए है. अब फिलहाल गेंद सुप्रीम कोर्ट के पाले में है. 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

नरेंद्र मोदी की रथ यात्रा

दिल्ली की सत्ता की तरफ नजरें गढ़ाते हुए मोदी ने निकाली थी रथ यात्रा(फोटो:PTI)

नरेंद्र मोदी ने पीएम की कुर्सी पर बैठने से ठीक पहले गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के परंपरागत तरीके को ही अपनाया. उन्होंने रथ यात्रा निकालने का फैसला लिया. इस रथ यात्रा को उनके दिल्ली कूच से लेकर भी देखा गया था. केंद्र में अपनी पैठ बनाने के लिए मोदी ने विशाल रथ यात्रा निकाली. यह रथ यात्रा उनके लिए पीएम की कुर्सी तर पहुंचने की एक अंतिम सीढ़ी बनी. यहां उन्होंने कांग्रेस मुक्त गुजरात का नारा भी दिया था. इसके बाद यूपी फतेह के लिए पीएम बन चुके मोदी ने वाराणसी में किसानों के लिए एक रथ यात्रा निकाली थी. जो बीजेपी के लिए एक बार फिर सफल यात्रा रही.

अखिलेश का सीएम की कुर्सी तक का सफर

रथ यात्रा के बाद अखिलेश को मिली थी सीएम की गद्दी(फोटो:The Quint)

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर अखिलेश यादव ने सीएम की कुर्सी तक का सफर रथ यात्रा पर बैठकर ही किया. उन्होंने समाजवादी क्रांति रथ यात्रा निकालकर पूरे उत्तर प्रदेश तक अपनी बात पहुंचाई. जिसके बाद साल 2012 में उन्हें उत्तर प्रदेश जैसे राज्य की सत्ता का स्वाद चखने को मिला और सीएम की कुर्सी भी. हालांकि 2016 में निकाली गई उनकी दूसरी समाजवादी विकास रथ यात्रा कामयाब नहीं रही.

हर बड़े चुनाव से पहले रथ यात्राओं का ट्रेंड काफी हिट रहा है. इसीलिए अब हर पार्टी इस ट्रेंड को अपनाने की कोशिश कर रही है. अपने बड़े चेहरों को लेकर पूरे राज्य में घूमने से जहां जमकर मीडिया कवरेज मिलती है, वहीं लोगों में भी पार्टी और नेता के प्रति चर्चा शुरू हो जाती है. अगर मुद्दा हिट रहा तो पार्टी को दोगुना फायदा होता है.

शिवराज की जन आशीर्वाद यात्रा

शिवराज सिंह ने पूरे मध्य प्रदेश में निकाली थी रथ यात्रा(फोटो:PTI)

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह की जन आशीर्वाद यात्रा भी काफी चर्चा में रही थी. 15 साल तक सत्ता में रहने के बाद शिवराज ने 51 दिनों की यह रथ यात्रा निकाली थी. बीजेपी ने इसे बड़ी रथ यात्रा के तौर पर पेश किया. अमित शाह ने इसे विजय यात्रा तक कहा था. लेकिन इस बार यह रथ यात्रा बीजेपी को सत्ता तक नहीं पहुंचा पाई. 2018 के अंत में हुए विधानसभा चुनावों में पार्टी को हार झेलनी पड़ी.

रथ यात्रा के फायदे

बीजेपी ने रथ यात्राओं का दौर तब से देखा है, जब पार्टी खुद के लिए जमीन तलाश रही थी. इसमें दोराया नहीं है कि रथ यात्राओं ने पार्टी और उसकी विचारधारा को लोगों के बीच पहुंचाया. इसके बाद से ही रथ यात्रा को चुनाव का एक अहम हिस्सा मान लिया गया. इसके बाद बीजेपी सहित अन्य पार्टियों ने भी बड़े मुद्दे को लेकर रथ यात्राएं करनी शुरू कर दीं. हालांकि हर बार ये रथ यात्रा हिट नहीं रहीं, फिर भी ज्यादातर मामलों में पार्टियों को फायदा ही मिला. इसीलिए इतिहास को देखते हुए आज भी रथ यात्राएं निकाली जाती हैं. इन रथ यात्राओं का राजनैतिक दलों को कोई फायदा न भी मिले, फिर भी पार्टी को कोई नुकसान नहीं होता.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 28 Dec 2018,03:16 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT