Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019COVID-19: UP में बायोमैट्रिक से राशन वितरण हो सकता है खतरनाक

COVID-19: UP में बायोमैट्रिक से राशन वितरण हो सकता है खतरनाक

राशन वितरण के दौरान सरकार की ओर से एहतियात नहीं

तरुण अग्रवाल
भारत
Updated:
राशन विक्रेता विनोद 
i
राशन विक्रेता विनोद 
(फोटो: तरुण अग्रवाल/क्विंट)

advertisement

लॉकडाउन के दौर में उत्तर प्रदेश में करीब साढ़े तीन करोड़ मजदूरों और गरीबों को बायोमैट्रिक के जरिए राशन बंटना शुरू हो गया है. सभी ग्राहकों को बायोमैट्रिक मशीन पर अंगूठा लगाने के बाद ही गेहूं और चावल दिया जा रहा है. हालांकि बायोमैट्रिक मशीन से कोरोना का संक्रमण देशभर में फैलने की आशंका के चलते कई कॉरपोरेटट कंपनियों और सरकारी ऑफिसों में तीन हफ्ते पहले ही इसपर रोक लगा दी थी.

कोरोना के खतरे को देखते हुए राशन विक्रेताओं ने प्रशासन और सरकार से बगैर बायोमैट्रिक ही राशन बांटने की मांग की थी. लेकिन उनकी मांग खारिज हो गई. अब उन्हें खतरे के बावजूद बायोमैट्रिक के जरिए ही राशन बांटना पड़ रहा है. यूपी में बरेली के कुछ राशन विक्रेताओं ने अपनी नाराजगी भी जाहिर की है.

राशन वितरण के दौरान सरकार की ओर से एहतियात नहीं

जानलेवा कोरोनावायरस से बचने के लिए कुछ एहतियात बरतना बहुत ही जरूरी है. एक सोशल डिस्टेंसिंग और दूसरा हाथ साफ करने के लिए सैनिटाइजर या साबुन का इस्तेमाल. वायरस हाथों से होता हुआ मुंह और नाक के संपर्क में आने के बाद व्यक्ति को बीमार बनाता है. लेकिन राशन वितरण के समय सरकार ने इसकी ओर ध्यान नहीं दिया है.

राशन वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का कोई ध्यान नहीं(फोटो: तरुण अग्रवाल/क्विंट)

बरेली के एक राशन विक्रेता राहुल ने सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए क्विंट से यहां तक कह दिया कि अब वह कल से राशन नहीं बाटेंगे.

“सरकार की तरफ से सेफ्टी का कोई इंतजाम नहीं है. कोई यहां कुछ देखने वाला नहीं आया. कल से हम राशन नहीं बाटेंगे. ‘सरकार जबरदस्ती हमसे नहीं बंटवा सकती है. सरकार खुद राशन बांटे.”
राहुल, राशन विक्रेता, बरेली
राशन विक्रेता राहुल बायोमैट्रिक मशीन पर ग्राहकों की जानकारी दर्ज करते हुए (फोटो: तरुण अग्रवाल/क्विंट)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वहीं कुछ राशन विक्रेताओं ने ग्राहकों और अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए खुद ही सैनिटाइजर और साबुन का इंतजाम कर लिया.

“हमने सैनिटाइजर वगैरहा खुद अपने पास से रखा है. सरकार ने तो नहीं दिया, हमने अपने पास से रख लिया.”
राशन विक्रेता इमरानी बी, बरेली
राशन विक्रेता इमरानी बी की दुकान(फोटो: तरुण अग्रवाल/क्विंट)

राशन विक्रेता इमरानी बी के पति ने कहा, "हम सेफ्टी के लिए पहले हाथ धुलवाते हैं फिर बायोमैट्रिक मशीन पर अंगूठा लगवाते हैं. सभी लोगों को 1-1 मीटर की दूरी पर खड़ा करते हैं." हालांकि उन्होंने ये भी शिकायत की कि उन्होंने सरकार से बायोमैट्रिक मशीन हटाने के लिए कहा था, लेकिन सरकार ने उनकी बात नहीं मानी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 01 Apr 2020,09:29 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT