advertisement
सुषमा स्वराज नहीं रहीं. पूरा देश गमगीन है. कार्डियक अरेस्ट से उनका निधन AIIMS में हुआ. निधन की खबर सुनकर AIIMS में कई हस्तियां पहुंच रही हैं. AIIMS पहुंचे कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, सुषमा स्वराज को याद कर रो पड़े.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुषमा के निधन पर दुख जताते हुए इसे निजी क्षति बताया और कहा कि ये एक गौरवशाली अध्याय का अंत है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सुषमा स्वराज के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने कहा, ‘मैं सुषमा स्वराज के असमय निधन से हैरान हूं. वह असाधारण नेता और प्रखर वक्ता थीं. पार्टी लाइन से हटकर उनका दोस्ताना व्यवहार था. उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.’
गृह मंत्री अमित शाह ने सुषमा स्वराज के निधन पर दुख जताते हुए कहा- सुषमा स्वराज जी का निधन बीजेपी और भारतीय राजनीति के लिए एक अपूर्णीय क्षति है.
सुषमा स्वराज ने अपने निधन से कुछ वक्त पहले आर्टिकल 370 पर सरकार के फैसले को लेकर एक ट्वीट किया था. अपने आखिरी ट्वीट में सुषमा स्वराज ने प्रधानमंत्री मोदी को आर्टिकल 370 पर फैसला लेने के लिए बधाई दी थी.
मंगलवार देर रात पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का निधन हो गया. वह 67 साल की थीं. सुषमा स्वराज को मंगलवार देर शाम सीने में दर्द की शिकायत के बाद दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)