Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अगर आप हमारा मुंह बंद कर देंगे, तो हम सवाल कैसे पूछेंगे: रवीश

अगर आप हमारा मुंह बंद कर देंगे, तो हम सवाल कैसे पूछेंगे: रवीश

रवीश सवाल पर सवाल पूछते गए और कलाकार कभी रोकर, कभी हंसकर, कभी गुस्सा होकर, कभी शांत रहकर जवाब देते रहे.

मानवी
भारत
Updated:
अगर आप हमारा मुंह बंद कर देंगे, तो हम सवाल कैसे पूछेंगे (Photo: YouTube screenshot)
i
अगर आप हमारा मुंह बंद कर देंगे, तो हम सवाल कैसे पूछेंगे (Photo: YouTube screenshot)
null

advertisement

NDTV न्यूज चैनल के प्राइम टाइम के एंकर रवीश कुमार रोजाना देश के गंभीर मुद्दों पर बातचीत करते है. लेकिन शुक्रवार को उन्होंने ऐसा नहीं किया. असल में रवीश सरकार के आदेश के बाद चैनल को एक दिन के लिए ऑफ एयर किए जाने से खफा हैं.

अपनी नराजगी जाहिर करने के लिए उन्होंने स्टूडियो में दो माइम कलाकारों को बुलाया और उनसे सवाल पूछे. एक तरफ रवीश उनसे सवाल पूछ रहे थे, तो दूसरी ओर कलाकार चुपचाप एक्टिंग करके उनके जवाब दे रहे थे. इस शो में कलाकारों में एक अथॉरिटी का दूसरा अथॉरिटी के चमचे का किरदार अदा कर रहा था.

रवीश ने शो के दौरान कहा

अगर आप हमारा मुंह बंद कर देंगे, तो हम सवाल कैसे पूछेंगे. जब हम सवाल नहीं पूछ पाएंगे, तो फिर क्या करेंगे.

शो के दौरान रवीश सवाल पर सवाल पूछते गए और कलाकार कभी रोकर, कभी हंसकर, कभी गुस्सा होकर, कभी शांत रहकर नाटकीय अंदाज में जवाब देते रहे.

पढ़ें- BEA की मांग: NDTV पर बैन फिलहाल रोकी जाए, हम करेंगे जांच

शो के दौरान रवीश की बातों के मुख्य अंश इस प्रकार हैं.

क्यों सुनाया ऑफ एयर होने का आदेश?

दरअसल चैनल पर आरोप है कि जब पठानकोट ऑपरेशन जारी था, तब एनडीटीवी ने एयरबेस में हथियारों और मिलिट्री सामानों की जानकारी दी थी. अब सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने ये फैसला सुनाया है कि एनडीटीवी को एक दिन के लिए ऑफ एयर होना होगा. ये फैसला जुर्माने के तौर पर सुनाया गया है.

यहां देखें रवीश का पूरा प्राइम टाइम

शो के बाद हुई ट्विटरबाजी

इस शो के बाद जनता ने एनडीटीवी के साथ अपना समर्थन दिखाने के लिए रवीश कुमार को ट्विटर पर खूब सराहा. कुछ लोग तो चैनल पर बैन लगाने की बात को इमरजेंसी के समय से तुलना करने लगें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 05 Nov 2016,10:01 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT